वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमी जोड़े को मुंबई से वाराणसी ले आई पुलिस, फिर थाने में हुई दोनों की शादी

Google Oneindia News

Recommended Video

प्रेमी जोड़े को मुंबई से वाराणसी ले आई पुलिस, फिर थाने में हुई दोनों की शादी

वाराणसी। कहते है जब प्यार परवान चढ़ता है तो उस वक्त कुछ नहीं दिखता। कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के मुद्री गांव में, जब परिजनों ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई और सर्विलांस के माध्यम से गायब युवक का लोकेशन मुंबई मिला। पुलिस युवक को ढूंढने मुंबई पहुंची। वहां पहुंचने के बाद पुलिस खुद चौंक गई जब युवक के साथ गांव की ही दूसरी बिरादरी की लड़की उसके साथ मिली। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली।

मुंबई ढूंढने पहुंची पुलिस

मुंबई ढूंढने पहुंची पुलिस

पुलिस दोनों को लेकर वापस आई तो युगल प्रेमी के घरवाले दोनों की शादी से इनकार करते रहे लेकिन, वाराणसी पुलिस ने दोनों परिवार के लोगों को बैठाकर काउंसलिंग की और वाराणसी के चोलापुर थाने के हनुमान मंदिर में परिजनों की रजामंदी से शादी कराई गई। इस युगल प्रेमी के लिए थाने का परिसर ही मंडप बना और दोनों सात जन्मों के रिश्ते में बंध गए।

थाने में कराई दोनों की शादी

थाने में कराई दोनों की शादी

बता दें कि चोलापुर थानाक्षेत्र के मुर्दी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्य और गरथमा निवासिनी रुक्मिणी का करीब एक वर्ष से प्रेम चल रहा था। परिवार की अनुमति न मिलने पर दोनों कुछ समय पूर्व घर से भागकर एक साथ रहने लगे। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने लड़के पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया था जबकि लड़के के परिजनों ने लड़के के गुमशुदगी की तहरीर थाना चोलापुर में दी थी। वाराणसी के एसपीआरए मार्कण्डेय प्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले या दोनों लोग घर से गायब हो गए थे और इनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।

समझाने के बाद घरवाले हुए राजी

समझाने के बाद घरवाले हुए राजी

पुलिस ने इसकी छानबीन की तो दोनों मुंबई में मिले। दोनों कोर्ट से शादी कर चुके थे। इन दोनों को मुंबई से चोलापुर थाने लाया गया। जातियां अलग होने के कारण उनके परिजन शादी से मान नहीं रहे थे, लेकिन अब पुलिस के द्वारा दोनों परिवारों को समझाया गया तब जाकर दोनों के परिजन खुशी-खुशी इस शादी के लिए राजी हो गए। दोनों के परिजनों ने थाने में स्थित भगवान हनुमान के मंदिर में प्रेमी युगल ने जयमाला डालकर खुशी-खुशी शादी की।

<strong>ये भी पढ़ें-मोबाइल रीचार्ज कराने पहुंची लड़की को दुकानदार कमरे में खींच ले गया, पड़ोसियों को रोकर बताई पूरी बात</strong>ये भी पढ़ें-मोबाइल रीचार्ज कराने पहुंची लड़की को दुकानदार कमरे में खींच ले गया, पड़ोसियों को रोकर बताई पूरी बात

Comments
English summary
couple married at police station on the presence of police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X