वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU: छात्रा को थप्पड़ मारने पर चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज, 8 दिनों से धरना जारी

Google Oneindia News

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इन दिनों आंदोलन का दौर चल रहा है। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रोयना सिंह के खिलाफ नर्सिंग छात्रा के साथ बदसलूकी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। छात्रों ने रोयान सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनके निलंबन की मांग कर रहे हैं। बीते 8 दिनों से छात्रों का लगातार धरना चल रहा है, इस आंदोलन में एनएसयूआई, अखिल भारतीय छात्र परिषद, भगत सिंह मोर्चा राष्ट्रीय छात्र संघ, तमाम छात्र के राजनीतिक पार्टियों ने अनशन जारी रखा है।

case registered against chief proctor of bhu university in varanasi

लॉ फैकेल्टी के नाराज छात्रों से शुरू हुआ था आंदोलन

दरसअल छात्रों के धरने की शुरुआत बीते 8 दिन पहले लॉ फैकेल्टी के थर्ड ईयर के एग्जाम के समय में शुरू हुआ था। एग्जाम में करीब 250 छात्र और छात्राओं को अटेंडेंस शॉर्ट बताकर परीक्षा नहीं देने दिया गया। जिसके बाद नाराज छात्रों ने फैकेल्टी के मुख्य द्वार पर गेट बंद कर दिया इस बात की जानकारी जब चीफ डॉक्टर को हुई तो उन्होंने दल बल के साथ फैकल्टी का ताला तोड़कर गेट खुलवाया और बाकी छात्रों को अंदर कराया। जब उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया तो उन लोगों ने ला फैकल्टी के बाहर ही धरने की शुरुआत कर दी। कुछ देर बाद समझाने के बाद लॉ फैकेल्टी के कुछ छात्रों का समूह विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से मिलने भी गया लेकिन वह मुलाकात भी बेनतीजा साबित हुई।

case registered against chief proctor of bhu university in varanasi

वहीं दूसरे दिन नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने अपनी मान्यता को लेकर यूनिवर्सिटी के रास्ते में चक्का जाम कर दिया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ रोयान सिंह ने मारपीट की और यह वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के बाद स्थानीय लंका थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया ऐसे-ऐसे इस आंदोलन में इतना बड़ा रूप ले लिया।

बच्चे बताकर टाल दी बात

इस पूरे मामले पर जब बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की चीफ प्रॉक्टर रोयान सिंह से बात की गई तो वह लॉ फैकल्टी के विवाद से ही सिर्फ एक ही बात बोले कि यह सभी के बच्चे हैं और इनकी नाराजगी जाहिर है। हम भारत देश के नागरिक हैं और सभी को स्वतंत्र रहने का अधिकार है। वह अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं और हम उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की उज्जवला योजना में ये कैसा घपला! मिले सिलेंडर में गैस की जगह निकला पानी

Comments
English summary
case registered against chief proctor of bhu university in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X