वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

काशी में शराब की बोतलों के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका, लोग कर रहे तारीफ

Google Oneindia News

वाराणसी। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है, जो 17 मई तक जारी रहेगा। इस बीच केंद्र सरकार ने देश और प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कुछ छूट के साथ दुकान और व्‍यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों को आदेश दिया है कि इस दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ध्‍यान रखा जाए। इसी को देखते हुए वाराणसी में सोशल डिस्‍टेंसिंग का अनोखा तरीका निकला गया। यहां शराब की खाली बोतलों के जरिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया।

Recommended Video

Liquor Shops : Lockdown में शराब के लिए Karnataka और Varanasi का देखिए जुगाड़तंत्र | वनइंडिया हिंदी
bottle used for social distancing at liquor shop in varanasi

शराब की बोतलों पर लिखे नंबरों के हिसाब से सेल्समैन देता है शराब

वाराणसी के रामकटोरा पर स्थित एक वाइन शॉप के बाहर गोल-चौकोर घेरों में शराब की खाली बोतलों-शीशियों को इसलिए खड़ा किया गया है ताकि इंसान से इंसान की दूरी बनी रहे। इसके साथ ही शराब के शौकिनों का शौक भी पूरा हो जाए। इसके बाद किनारे दूसरी तरफ खड़े शराब के शौकीन लोगों को सेल्समैन शराब की शीशियों पर लिखे नंबरों के अनुसार पुकारकर आवाज देता और ग्राहक उन खाली नंबर लिखी शीशियों को उठाकर सेल्समैन को दिखाकर शराब खरीद पाते हैं।

​सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीड़ पर कंट्रोल

दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन आकाश ने बताया कि कबाड़ में पड़ी खाली शीशियों पर नंबरिंग की गई और फिर उसे सोशल डिस्टेंसिंग के बने घेरों पर रख दिया। अब आसानी से खरीदार नंबर के मुताबिक आकर शराब खरीदकर जा रहे हैं। इसका फायदा ये है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीड़ पर भी कंट्रोल बना हुआ है। बता दें, दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार रात को जारी नए आदेश के मुताबिक आबकारी विभाग ने शराब पर कोविड टैक्स लगते हुए दामों में 70 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जो बोतल अब तक 1000 रुपए में मिल रही थी, अब उसके लिए 1700 रुपए चुकाने पड़ेंगे। ऐसा पहली बार ही है जब यूपी में दिल्ली से सस्ती शराब बिक रही है।

शराब की दुकान पर लगी थी लंबी लाइन, तभी पड़ने लगे ओले, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआशराब की दुकान पर लगी थी लंबी लाइन, तभी पड़ने लगे ओले, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ

Comments
English summary
bottle used for social distancing at liquor shop in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X