वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नलिन कोहली का संजय निरुपम पर पलटवार, 'भोले की नगरी में भी औरंगजेब याद आया, भोलेनाथ नहीं'

Google Oneindia News

Varanasi news, वाराणसी। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'आधुनिक औरंगजेब' बताया है। संजय निरूपम के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने पलटवार किया है। कोहली ने कहा कि वह हमेशा ही विवादित बयान देते हैं, यह अद्भुत बात है कि भोलेनाथ की नगरी में आकर भी उन्हें पहले औरंगजेब याद आता है, भोलेनाथ नहीं।

क्या था संजय निरुपम का बयान?

क्या था संजय निरुपम का बयान?

बता दें, कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा था ​कि बनारस के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना है वे औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं, क्योंकि बनारस में कॉरिडोर के नाम पर सैकड़ों मंदिरों को तुड़वाया गया। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर 550 रुपए की जो फीस लगाई गई है वे इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वे नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, भाजपा वाले रोज नया झूठ बोलते हैं और फिर उसका जोर-शोर से प्रचार करने लग जाते हैं।

ये भी पढ़ें: वाराणसी लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

पीएम ने वाहवाही के लिए नहीं, विकास के लिए काम किया है

पीएम ने वाहवाही के लिए नहीं, विकास के लिए काम किया है

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को राजनीति में घसीटने के सवाल पर बोले कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, बाबा विश्वनाथ पर और ऐसे प्रोजेक्ट पर ऐसे बयान देना आतिदुर्भाग्य पूर्ण है। मोदी जी ने वाहवाही के लिए नहीं, विकास के लिए काम किया है। नलिन यही नही रुके उन्होंने राफेल के मुद्दे पर संजय निरुपम को घेरते हुए कहा कि वो क्या पीएम के तिहाड़ जेल जाने की बात करते हैं, जिस वक्त संजय निरुपम इस मुद्दे पर बयान दे रहे थे राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में प्रयास कर तीसरी बार माफीनामा लिख रहे थे वो अपने नेता को खुश करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं।

गठबंधन को बताया ट्रेन का डिब्बा, तेज बहादुर पर भी बरसे

गठबंधन को बताया ट्रेन का डिब्बा, तेज बहादुर पर भी बरसे

बीजेपी के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन को समर्थन देने के सवाल पर नलिन कोहली ने कहा कि ये काल्पनिक महागठबंधन है, जिसमे लोग ट्रेन के डिब्बे की तरह चढ़ते उतरते रहते है। जनता इसका जबाबा 23 मई को देगी। इसके अलावा फेसबुक पर सेना के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के बीजेपी और मोदी पर अपने और अपने परिवार को जान से मारने का आरोप वाला वीडियो बना कर डालने के जवाब में कहा कि उनका एक वीडियो पहले भी आया था, जिसमे वो 50 करोड़ लेकर पीएम मोदी को मारने की बात कह रहे थे तो उस पर उनका क्या कहना है ऐसे ही लोग बीजेपी और मोदी जी पर विद्वान लोग टिप्पणी करते है, उनका कोई टिप्पणी नहीं आया।

ये भी पढ़ें: सोई पत्नी की हरकत से परेशान हो गया पति, कोर्ट पहुंचकर मांगा तलाक ये भी पढ़ें: सोई पत्नी की हरकत से परेशान हो गया पति, कोर्ट पहुंचकर मांगा तलाक

Comments
English summary
bjp leader nalin kohli attacks on sanjay nirupam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X