वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी के 350 नाविक परिवारों के खेवनहार बने सोनू सूद, 6 घंटे में पूरा किया वादा, लोग बोले- धन्यवाद रियल हीरो

Google Oneindia News

वाराणसी। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 350 नाविक परिवार को मदद की है, वो भी अपने वादे के मुताबिक। दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता दिव्‍यांशु उपाध्‍याय ने सोनू सूद को काशी के इन नाविक परिवारों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी। ट्वीट मिलते ही सोनू सूद ने रीट्वीट किया और वादे के मुताबिक छह घंटे के अंदर नाविकों के घर राशन से भरी बोरियां पहुंच गईं। वहीं, राहत सामग्री पाकर नाविकों के परिवार के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सोनू सूद को धन्यवाद दिया।

Recommended Video

Varanasi News: बाढ़ की मार से परेशान नाविकों की नैया पार लगाएंगे Sonu Sood । वनइंडिया हिंदी
होप के सदस्यों ने बांटी राहत सामग्री

होप के सदस्यों ने बांटी राहत सामग्री

सोनू सूद के ट्वीट के करीब छह घंटे बाद ही राहत सामाग्री नाविकों के घर पहुंचने लगी। होप संस्था के सदस्यों ने देर शाम से लेकर रात तक घाट किनारे और घर-घर जाकर नाविक परिवारों को सोनू सूद की ओर से मुहैया कराए गए राशन पैकेट बांटे। खाद्यान्न पैकेट में पांच-पांच किलो आटा व चावल, एक-एक किलो चना, दाल, नमक व तेल के अलावा मसाला सहित नौ आइटम हैं। दिव्यांशु ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में सभी परिवारों तक राशन पहुंचाया जाएगा।

हफ्ते भर का राशन कराया मुहैया

हफ्ते भर का राशन कराया मुहैया

अभिनेता सोनू सूद ने वाराणसी के नाविक परिवारों को हफ्तेभर का राशन मुहैया कराया है। इतना ही नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु उपाध्याय ने बताया कि अभिनेता सोनू सूद ने काशी के कुम्हारों और बंजारों के लिए 300 राहत सामग्री पैकेट भेजवाया था। इस राहत सामग्री को कुम्हारों और बंजारों में होप की टीम ने बांटा था।

समाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु ने सोनू सूद को किया था ट्वीट

समाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु ने सोनू सूद को किया था ट्वीट

बता दें कि 1 सितंबर को काशी में नाविकों की समस्‍या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दिव्‍यांशु उपाध्‍याय ने सोनू सूद को काशी के इन नाविकों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी। दिव्‍यांशु ने लिखा था कि वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आख़री उम्मीद हो। गंगा में बाढ़ आने के कारण और मुश्किलें इनकी बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट न सोना पडे।

ये भी पढ़ें:- रिहा हो चुके डॉ कफील खान बोले- 'STF का धन्यवाद, मुंबई से लाते समय नहीं किया मेरा एनकाउंटर'ये भी पढ़ें:- रिहा हो चुके डॉ कफील खान बोले- 'STF का धन्यवाद, मुंबई से लाते समय नहीं किया मेरा एनकाउंटर'

Comments
English summary
Actor Sonu Sood delivers relief materials to 350 sailors families of Varanasi ghats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X