उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फिर से शुरू, बद्रीनाथ जाने वाले हाईवे को दुरुस्त कर रहीं टीमें
हरिद्वार, 20 अक्टूबर 2021: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फिर शुरू हो गई है। सरकार ने कहा है कि, तीर्थयात्री यमुनोत्री-गंगोत्री और केदारनाथ धाम आसानी से जा सकते हैं। वहीं, बद्रीनाथ जाने वाले बदरीनाथ हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है। यह हाईवे भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है। जोशीमठ के पास यह अभी बंद है, और इसीलिए यहां फिलहाल बदरीनाथ यात्रा शुरू नहीं हो सकी है।

उत्तराखंड पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि, शीघ्र ही बद्रीनाथ यात्रा भी सुचारू हो जाएगी। पुलिस ने अपने आॅफिशियल ट्विटर पर कहा कि, यमुनोत्री-गंगोत्री, केदारनाथ धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है। हालांकि, जोशीमठ के पास बद्रीनाथ हाईवे बंद होने के कारण बद्रीनाथ यात्रा फिलहाल शुरू नहीं हो सकी है, मगर बद्रीनाथ यात्रा भी जल्द सुगम होगी।

बादल फटा: तीर्थयात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तराखंड के CM धामी से गुजरात के CM ने की बात
भाजपाध्यक्ष ने लिया जायजा
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुखातिब होकर, बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड का जायजा लिया। जेपी नड्डा ने निर्देश दिया है कि, छोटे समूहों में स्वास्थ्य-कर्मियों को प्रभावित लोगों तक पहुंचना चाहिए।
कोरोना की मार के बाद मौसम का कहर
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से चारधाम यात्रा पर रोक लगी थी हुई थी और हाल ही में यात्रा को फिर से शुरू किया गया था। ऐसे में बेमौसम हुई बरसात ने चारधाम यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया है।
BJP national president JP Nadda spoke to Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and the party's state chief Madan Kaushik to take stock of flood-hit Uttarakhand. JP Nadda has directed that health volunteers in small groups should reach out to the affected people.
(File pics) pic.twitter.com/dOY86EqhZu
— ANI (@ANI) October 20, 2021
चारधाम यात्रा फिर से सुचारू हो गई है। यमुनोत्री-गंगोत्री, केदारनाथ धाम यात्रा शुरू हो गई है। हालांकि बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास बंद होने के कारण फिलहाल बदरीनाथ यात्रा शुरू नहीं हो सकी है। शीघ्र ही बद्रीनाथ यात्रा भी सुचारू हो जाएगी#UttarakhandPolice #CharDhamYatra pic.twitter.com/pJxVlqGfAO
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 20, 2021