Weather Alert: उत्तराखंड के लिए अगले तीन दिन भारी! IMD ने जारी किया कई जिलों में बारिश का अलर्ट
देहरादून, 29 जून। उत्तराखंड में अगले 3 दिन भारी गुजर सकते हैं। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पांच पर्वतीय जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश के आसार हैं।

मानसून कभी भी दे सकता है दस्तक
उत्तराखंड में मानसून किसी भी समय दस्तक दे सकता है। लेकिन जिस तरह की बारिश शुरू हो रही है, उससे साफ है कि बारिश से आने वाले दिन भारी गुजरने तय है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल समेत प्रदेश में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून समेत कई इलाकों में देर रात से तेज बारिश शुरू हो गई है। जिससे भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाई है। बारिश के साथ प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन की खबरें भी सामने आने लगी हैं। देहरादून, चंपावत, नैनीताल आदि कई क्षेत्रों में बारिश का कहर देखने को मिला है। बारिश के बाद जलभराव और नदियों के उफान पर आने की वजह से लोगों की आफत आ गई है।
नेशनल हाईवे सहित 88 सड़कें बंद
बीते रविवार की रात से ही पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। हालांकि सोमवार को दिन में और मंगलवार को पूरे दिन उमस से लोग परेशान नजर आए। मंगलवार देर रात को हुई बारिश से मौसम में ठंडक भी हो गई है। उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से नेशनल हाईवे सहित 88 सड़कें बंद हो गई। लोक निर्माण विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बंद सड़कों को खोलने के लिए 233 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। मसूरी में देर रात को हुई भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगहों पर मलबा आ गया। सूचना पर लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया। कुछ देर बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।
29 और 30 के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि जिलों के लिए 29 जून को भी अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, 30 जून को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना का यलो अलर्ट है। पर्वतीय जिलों में बारिश के बाद नदियां ऊफान पर हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के लिए अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सतर्क रहने और मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।