उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सौ फीसद साक्षरता वाला देश का पहला जिला बना देहरादून, सीएम रावत ने दी बधाई

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुआई में उत्तराखंड का देहरादून जिला 100 फीसदी साक्षरता वाला राज्य का पहला जिला बन गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुआई में उत्तराखंड का देहरादून जिला 100 फीसदी साक्षरता वाला राज्य का पहला जिला बन गया है। राज्य के मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताते हुए जिले के सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कोविड-19 के दौरान देहरादून जिले में 30,207 निरक्षरों को साक्षर बनाने के साथ ही जनपद ने 100 फीसदी साक्षरता हासिल कर ली है। स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सत्यापन के आधार पर थर्ड पार्टी ऑडिट के बाद देहरादून को संपूर्ण साक्षर जिला घोषित कर दिया जाएगा। इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई।" मालूम हो कि देहरादून उत्तराखंड की राजधानी भी है।

Trivendra Singh Rawat

वहीं, जिले के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में देहरादून के इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जिले के लोगों को साक्षर बनाने में लगे रहे लोगों की भी सराहना की। इस दौरान डीएम ने परामर्शदाताओं, शिक्षा अधिकारियों, और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को पढ़ो दून बढ़ो दून कैंपेन (Padho Doon Badho Doon campaign) में योगदान देने के लिए सम्मानित किया। इस अभियान की अगुवाई कर रही मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नितिका खंडेलवाल (Nitika Khandelwal) ने कहा कि अभियान के तहत 6 साल से 85 साल से अधिक उम्र के स्थानीय निवासियों को इस अभियान के तहत शिक्षित किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमालयन ब्रांड देगा उत्तराखंड के प्रॉडक्टस को नई पहचान, MSME विभाग बनाएगा नया Logo

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के प्रति वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह बहुत प्रेरणादायक और प्रशंसनीय है। नितिका खंडेलवाल ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर (पढ़ो दून बढ़ो दून कैंपेन) के लिए 35,261 निरक्षर लोगों को पंजीकृत किया गया था।

जिसमें से 30,207 स्थानीय लोगों को शिक्षित किया गया है, जबकि शेष 5,054 स्थानीय लोगों को कोई शिक्षा नहीं मिली है। दरअसल इन बचे हुए स्थानीय लोगों में वे लोग शामिल हैं, जो मानसिक रूप से अस्थिर हैं, मर चुके हैं, अन्य स्थानों पर चले गए हैं या उनके नाम सर्वेक्षण के दौरान दो बार दर्ज किए गए थे।

Comments
English summary
This district of Uttarakhand declared a district with 100% literacy, CM Trivendra Singh Rawat congratulated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X