दून समेत मैदानी इलाकों में फिर बढ़ेगी तपिश, चारधाम यात्रा पर मिलेगा सुहावना मौसम
देहरादून, 7 मई। राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में एक बार फिर गर्मी बढ़ने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कम सक्रिय होने से कारण एक बार फिर पारा चढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि चारधाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों के लिए मौसम अनूकुल रहेगा। पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग की मानें तो देहरादून के आसपास के इलाकों में तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को पहाड़ों में ठंडक का एहसास होगा। चारधाम में दिन में जहां धूप खिल रही है, वहीं शाम को हल्की बारिश या तेज हवाएं चलने से मौसम अनूकूल नजर आ रहा है। जो कि यात्रियों को भा रहा है।7 मई को उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य तौर पर सूखा रहेगा, जिससे गर्मी और उमस परेशान कर सकती है। आठ और नौ मई को उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। जिससे गर्मी बढ़ने के आसार है। बीते हफ्ते बारिश होने के चलते गर्मी से मैदानी इलाकों में भी राहत मिल गई थी, लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी एक बार फिर सताने वाली है। जिससे एक बार फिर गर्मी परेशान करेगी। गर्मी बढ़ने से वनाग्नि पर भी एक बार फिर असर पड़ना तय है। लंबे समय से वनाग्नि कम हो चुकी थी। लेकिन गर्मी बढ़ने से एक बार फिर आग की घटनाएं बढ़ सकती हैं।