उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अचानक जब राजमा चावल के ठेले पर रुके सीएम धामी, जानिए क्या है ठेले से सीएम का रिश्ता

अचानक जब राजमा चावल के ठेले पर रुके सीएम धामी

Google Oneindia News

देहरादून, 3 दिसंबर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नए अवतार से विपक्ष धराशायी नजर आने लगा है। पहले ​कामों से सिक्सर मारने वाले धामी अब अपने व्यवहार से भी लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हो गए है। जिस वजह से धामी अब पूर्व सीएम हरीश रावत को अपने नए अवतार से भी टक्कर दे रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत अपने लोक​प्रिय अंदाज के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं। लेकिन अब सीएम धामी इस तरह भी सोशल मीडिया में खासा चर्चा में हैं।

Recommended Video

अचानक जब राजमा चावल के ठेले पर रुके सीएम धामी, जानिए क्या है ठेले से सीएम का रिश्ता
Suddenly when CM Dhami stopped at Rajma rice cart, know what is the relation of CM with the cart

रुद्रपुर में रस्तोगी के ठेले पर लिया स्वाद
रुद्रपुर में सरस मेले के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रस्तोगी के ठेले पर राजमा-चावल व कढ़ी का आनंद लिया और तारीफ भी की। कॉलेज के समय से ही सीएम धामी व विधायक ठुकराल पर राजमा-चावल के स्वाद का जादू आज भी बरकरार है। जमीन से जुड़े सीएम ने ठेले पर रुककर खाने का लुत्फ उठाया। बताया जा रहा है कि ठेले वाले से उनका यह रिश्ता पिछले 20 वर्षो से अधिक का है। जाते समय सीएम ठेले वाले को ईनाम देकर रवाना हुए। बरेली मीरगंज निवासी राजा राम यहां आदर्श नगर कॉलोनी वार्ड-13 में परिवार संग निवास करते हैं। करीब 40 वर्ष से ठेली लगाने का काम करते आ रहे हैं। शुरुआती दाैर में डिग्री कालेज में शिकंजी लगाने लगे। करीब 20 वर्ष पहले से विधायक राजकुमार ठुकराल और पुष्कर सिंह धामी एक साथ दुकान पर आकर शिकंजी पीते थे, फिर बाद में राजमा चावल शुरू किया तो वे अक्सर खाने आते थे। राजा राम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह राजमा चावल का नहीं बल्कि रिश्तो का स्वाद है। बताया कि विधायक राजकुमार ठुकराल के संग अक्सर धामी भी आते थे। समय बीतता गया और पुष्कर सिंह धामी भी विधायक बन गए। विधायक बनने के बाद भी कई बार हमारे यहां राजमा चावल खाया है। सीएम बनने की खबर मिली थी, सुनकर अच्छा लगा था, लेकिन अनुमान नहीं था कि कभी सीएम बनने के बाद पुष्कार सिंह धामी ठेली पर हमारे यहां राजमा चावल खाएंगे।
जब खड़े-खड़े खाने लगे सीएम
गुरुवार को अचानक गाड़ियों का एक बड़ा काफिला ठेली के सामने रूका और गाड़ी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक राजकुमार ठुकराल, प्रभारी मंत्री यतिश्वरानंद और जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित तमाम लोगों को देख एक पल रुक सा गया। सीएम धामी ने राजमा चावल लगाने के लिए कहा, कुर्सी मेज ठीक करने लगा तो बोले ऐसे ही लगा दो। उन्होंने राजमा चावल खाकर तारीफ की और इनाम दो हजार रुपये देकर चले गए। ठेली संचालक ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है, कि समय बदलता रहा लेकिन आज भी स्नेह और लगाव वही बरकरार है। सीएम जमीन से जुड़े नेता हैं। वह आज भी आए तो पहले के जैसे ही हाथ में प्लेट लेकर बिना कुर्सी के खड़े होकर ही खाया। उनका मानना है कि जो नेता बड़ा पद पाने के बाद भी बदलता नहीं और बिना तामझाम के रहता है वह लंबी राजनीतिक पारी खेलता है।
सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल
सीएम धामी का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सीएम राजमा चावल और कढ़ी का स्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम धामी के इस अवतार को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। इससे पहले सीएम धामी ने देहरादून में दशहरे के मेले के बाद स्थानीय लोगों और दुकान वालों से मिले। साथ ही लोगों से काफी देर तक बातचीत भी करते दिखे।

ये भी पढ़ें-4 दिसंबर को पीएम मोदी की महारैली की असली वजह आई सामने, सीएम धामी को देंगे 5 स्टार, जानिए पूरा मामलाये भी पढ़ें-4 दिसंबर को पीएम मोदी की महारैली की असली वजह आई सामने, सीएम धामी को देंगे 5 स्टार, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
Suddenly when CM Dhami stopped at Rajma rice cart, know what is the relation of CM with the cart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X