पुष्कर सिंह धामी ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर याद कर किया उन्हें नमन
देहरादून, 26 जून : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की आज यानी 26 जून को जयंती मनाई जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी जयंती पर उन्हें याद किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महान उपन्यासकार एवं कवि, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत बने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के रचनाकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।

वहीं आज सीएम धामी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं बाबा केदार से आपके दीर्घायु जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
हाईकमान के सामने दिया फीडबैक
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के रोडमैप को लेकर हाईकमान के सामने पूरा फीडबैक दे चुके हैं। 3 दिन के दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर सरकार के अब तक के कार्यकाल और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की है।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत