उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम मोदी की रैली में भी दिखी धामी की धमक, पीएम ने धामी के चेहरे पर लगाई फाइनल मुहर

पीएम ने सीएम धामी के नेतृत्व की तारीफ भी की और धामी की पूरी टीम की जमकर सराहना की

Google Oneindia News

देहरादून, 4 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देहरादून के परेड मैदान से भाजपा का चुनावी शंखनाद कर दिया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देने के साथ ही सीएम धामी की भी जमकर पीठ थपथपाई है। सीएम धामी के भाषण के बाद पीएम मोदी ने सीएम धामी का कंधा थपथपाया। पीएम ने सीएम धामी के नेतृत्व की तारीफ भी की और धामी की पूरी टीम की जमकर सराहना की। पीएम ने कहा कि आपके पास धामी जी के रूप में युवा नेतृत्व में उनकी अनुभवी टीम भी है। हमारे पास वरिष्ठ नेताओं की बहुत बड़ी श्रंखला है।

pm modi railly Dhamis was also seen in PM Modis rally, PM put final seal on Dhamis face

आपके पास धामी जी के रूप में युवा नेतृत्व में उनकी अनुभवी टीम भी

2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पूरी टीम तैयार है। पीएम मोदी ने टीम के नेतृत्व और पूरी टीम पर मुहर लगा दी है। जिसमें सबसे अहम कड़ी पुष्कर सिंह धामी को बताया है। भाजपा ने अबकी बार युवा सरकार का नारा दिया है। ऐसे में पीएम मोदी ने भी सीएम के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। पीएम ने इससे पहले केदारनाथ और ऋ​षिकेश दौरे के दौरान भी सीएम की पीठ थपथपाई थी। लेकिन शनिवार को देहरादून में पीएम ने सीएम के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो उत्तराखंड हासिल नहीं कर सकता। आने वाले पांच साल उत्तराखंड को रजत जयंती की तरफ ले जाने वाले हैं। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो उत्तराखंड हासिल नहीं कर सकता। ऐसा कोई संकल्प नहीं जो इस देवभूमि में सिद्ध नहीं हो सकता। आपके पास धामी जी के रूप में युवा नेतृत्व में उनकी अनुभवी टीम भी है। हमारे पास वरिष्ठ नेताओं की बहुत बड़ी श्रंखला है। उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित है।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी तपस्वी की तरह देश की सेवा कर रहे

इससे पहले सीएम धामी ने भी अपने भाषण में पीएम की तारीफ की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी तपस्वी की तरह देश की सेवा कर रहे हैं। सिंह अपने गुण और अपने पराक्रम से खुद अपना शासन प्राप्त करता है, यह कहावत पीएम पर फिट बैठती है। आज संपूर्ण विश्व मोदी जी के प्रयासों की सराहना कर रहा है। आज देश का बच्चा-बच्चा केंद्र की योजनाओं से भली भांति परिचित है। कोरोना काल में जहां अन्न योजना से करोड़ों लोगों को भोजन दिया, वहीं आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिला। पीएम के नेतृत्व में वर्षों से लंबित दर्जनों मामलों का हल निकला है। राम मंदिर का वर्षों से लंबित कार्य पीएम के चमत्कारी नेतृत्व में आज अद्भुत आकार ले रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। कुछ वर्ष पूर्व ऐसा सोचना भी अकल्पनीय सा लगता था। चाहे आज सड़क मार्ग को उत्तराखंड को कोने-कोने से जोड़ना हूं या देव भूमि के शहरों को हेली सेवा से जोड़ना हो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने कनेक्टिविटी को विकास का मूल मानकर कार्य किया है।

जिन लोगों ने उत्तराखंड राज्य बनाने का विरोध किया था, आज वह उत्तराखंडियत की बात कर रहे

सीएम धामी ने ​अपने संबोधन में कांग्रेस को जमकर कोसा। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड राज्य बनाने का विरोध किया था, आज वह उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले लोग देश विरोधी हैं। हमें 2025 में रजत जयंती तक उत्तराखंड को देश का विश्वस्त राज्य बनाना है। कहा कि चुनाव आने वाले हैं, कुछ स्वार्थी तत्व तरह-तरह की बातें करेंगे। हमारे प्रदेश में भी ऐसे दल व नेता हैं जो साढ़े चार साल बाद सक्रिय होकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि हमने प्रदेश के हकहुकूक धारियों को सर्वाेपरि रखते हुए फैसला लिया है। मैं पांच महीने से मुख्य सेवक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करने की कोशिश कर रहा हूं। जब तक मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता के लिए बेहतर काम नहीं करूंगा, चौन से नहीं बैठूंगा। कोई ऐसा वर्ग नहीं जिसके लिए योजना नहीं बनाई हो। उन्होंने पीएम मोदी को अपना आदर्श बताया। सीएम धामी ने कहा मुझे गर्व है कि मेरे जैसे सैन्य परिवार से आने वाले व्यक्ति को इस राज्य का मुख्य सेवक बनने का अवसर दिया गया है। आज हमारी सेना दुश्मन को उनके घरों में घुसकर मारती है। कुछ तत्व ऐसे हैं जो राजनीति की आड़ लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे देश में कुछ असामाजिक तत्व दीमक के समान हैं, हमें उनसे सावधान रहना होगा।

ये भी पढ़ें-50 मिनट के भाषण में 5 बार पानी पी-पीकर कांग्रेस पर बरसे, जानिए मोदी के भाषण की खास बातेंये भी पढ़ें-50 मिनट के भाषण में 5 बार पानी पी-पीकर कांग्रेस पर बरसे, जानिए मोदी के भाषण की खास बातें

Comments
English summary
pm modi railly Dhami's was also seen in PM Modi's rally, PM put final seal on Dhami's face
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X