उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड में मॉनसून का कहर, घरों में घुसा मलवा, धंस गई सड़कें, बदरीनाथ हाईवे बंद

Google Oneindia News

गोपेश्वर। चमोली जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही चमोली जिले के कई स्थानों पर भूस्खलन, भूधसाव से भवनों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं शुक्रवार की देर रात से हुई वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे चार स्थानों पर बंद हो गया था। जिसे बाद में खोल दिया गया था। मार्ग खुलने के साथ ही यात्रा सुचारू हो गई है। वहीं देर रात की बारिश से चमोली जिले के छह लिंक मोटर मार्ग भी बाधित हो गये है। जिन्हें खोलने का काम जारी है। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक घर में मलबा घुस गया है। वहीं एक नव निर्मित पार्क भी ढह गया है।

मकानों को खतरा पैदा

मकानों को खतरा पैदा

शुक्रवार की देर रात्रि से चमोली जिले में हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाई वे क्षेत्रपाल, विरही, बाजपूर में बंद हो गया था। वहीं अगथला में एक यात्रा वाहन भी बरसाती नाले में फंस गया था जिसे काफी मसकत के बाद निकाल लिया गया। वहीं गोपेश्वर में जयकृत सिंह निवासी हल्दापानी निकट लॉ कॉलेज के भवन में उपर से भारी मलवा आने से मकान की रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं नैग्वाड़ में बन रही पार्किंग का पुस्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। लासी गांव में प्रकाश लाल की गौशाला, सुरेशा लाल व संजू लाल की भवन का पुस्ता ढह गया है जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया है।

सात लिंग मोटर मार्ग बंद

सात लिंग मोटर मार्ग बंद

आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले की छह से सात लिंग मोटर मार्ग बंद है, जिनमें पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पोखरी बैंड के पास, पोखरी-विशालखाल विशाल मे, कोठियालसैण-सवारीसैंण, मठ लगा पिलंग के पास, डिडोली संपर्क मार्ग, सेमी-मासौ- उत्तरों मोटर मार्ग कण्डारीगांव के पास, सेमी-पनाई-उत्तरो मोटर मार्ग जिलासू मस्टगांव के पास, अपर चमोली-खैनोली मोटर मार्ग भीमतल्ला के पास, संगवाडा-पार्धाकुली मोटर मार्ग जूनीधार के पास बंद है।

मार्ग खोलने का कार्य जारी

मार्ग खोलने का कार्य जारी

जबकि लासी-सरतोली मोटर मार्ग लासी के बाद सड़क पर मलवा आने से बाधित हो गया है। बताया गया कि इन मोटर मार्ग को खोलने का कार्य जारी है।

मार्ग खोलने का कार्य शुरू

मार्ग खोलने का कार्य शुरू

लासी-सरतोली मोटर मार्ग लासी के बाद सड़क पर मलवा आने से बाधित हो गया है। बताया गया कि इन मोटर मार्ग को खोलने का कार्य जारी है।

<strong>ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: कोटद्वार जा रही बस खाई में गिरी, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर</strong>ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: कोटद्वार जा रही बस खाई में गिरी, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

Comments
English summary
people in trouble after heavy rain in chamoli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X