चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह तक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पूरी तरह बंद, खुलने के बाद हफ्ते बाद की मिलेगी बुकिंग
देहरादून, 20 मई। चारधाम यात्रा के लिए 25 मई तक स्लॉट बुक होने के कारण पर्यटन विभाग ने एक सप्ताह तक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके बाद जो भी यात्री ऑफलाइन पंजीकरण कराएंगे, उनकी एक हफ्ते बाद की बुकिंग नहीं होगी। अब तक यात्री पूरे सीजन के किसी भी दिन के लिए ऑफलाइन पंजीकरण करा रहे थे। पर्यटन विभाग के इस फैसले से हजारों यात्री ऋषिकेश फंस गए है। साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश से कई यात्री वापस लौट रहे हैं। चार धाम यात्रा के लिए 17 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जबकि साढ़े 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। अब तक बद्रीनाथ में 1 लाख 97 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं जबकि केदारनाथ में 2 लाख 36 हजार, गंगोत्री में 1 लाख 30 हजार यमुनोत्री में 1 लाख 63 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

18 से 20 केंद्रों में ऑफलाइन पंजीकरण
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से ऑनलाइन और फिजिकल काउंटरों के माध्यम से तीर्थयात्रियों का पंजीकरण कराया जा रहा है। तीर्थयात्रियों को यूटीडीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही ऋषिकेश, हरिद्वार, उत्तराखंड की सीमा सहित यात्रा मार्ग पर कुल 18 से 20 केंद्रों में ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। लेकिन अब यात्रा के लिए क्षमता के अनुसार पंजीकरण फुल होने के कारण काउंटर बंद कर दिए गए हैंं। फिलहाल 1 सप्ताह तक काउंटर बंद रहेंगे। इसके बाद स्लॉट उपलब्ध होने पर ही काउंटर खोले जाएंगे।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का समय एक महीने घटाकर एक हफ्ते
उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए होने वाले ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का समय एक महीने घटाकर एक हफ्ते कर दिया है। यानी अब आपको यात्रा शुरू करने से एक हफ्ते पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे पहले सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा से एक महीने पहले रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी थी। फिलहाल यात्री चार धाम यात्रा मार्ग के 20 स्थानों पर पंजीकरण करा सकते हैं।
राज्य के पर्यटन सचिव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन समय घटा दिया है। अब यात्री यात्रा शुरू होने एक महीने की जगह एक हफ्ता पहले रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन चार धाम यात्रा मार्ग पर 20 जगह किया जा रहा है।