उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड: 500 प्रवासी श्रमिकों ने किया नेपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बोले-वापस नहीं बुला रहे

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड के बनबसा और चंपावत में करीब 500 प्रवासी श्रमिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रमिकों का कहना है कि नेपाल सरकार उन्हें वापस आने की अनुमित नहीं दे रही है। गुरुवार को नेपाली श्रमिक बॉर्डर पर एकत्र हुए और नेपाल के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर एसीडीएम दयानंद सरस्वती भी मौके पर पहुंच गए।

Nepali workers in Banbasa Champawat protest against Nepal Government

एसीडीएम ने बताया कि लगभग 500 लोग यह एकत्र हुए है। हमने नेपाल सरकार को सूचित किया है लेकिन हम डीएम के निर्देशानुसार काम करेंगे। वहीं, इस मामले में उत्तराखंड के बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नेपाल सरकार ने अभी तक अनुमति नहीं दी है। लोगों को पास दिए जा चुके हैं। मैंने एमओएस होम नित्यानंद राय से बात की है, उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करूंगा।

इससे एक दिन पहले ही नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने नेपाल की संसद में चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्‍होंने देश में बढ़ते कोरोना वायरस केसेज के लिए भारत को जिम्‍मेदार ठहरा डाला है। उन्‍होंने कहा, 'जो लोग गैर-कानूनी तरीके से भारत से नेपाल आ रहे हैं, वो देश में वायरस को काफी तेजी से फैला रहे हैं। उनके साथ स्‍थानीय प्रतिनिधि और पार्टी के नेता भी भारत से बिना टेस्टिंग के लोगों को नेपाल में लाने के लिए जिम्‍मेदार हैं।' ओली ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना वायरस पर लगाम लगाना बहुत मुश्किल हो गया है। इसके बाद ओली बोले, 'भारतीय वायरस अब चीनी और इटैलियन वायरस से ज्‍यादा जानलेवा लगने लगा है। बहुत से लोग संक्रमित हो रहे हैं।'

सीमा विवाद पर दी भारत को धमकी
ओली के इस बयान के बाद भारत में हंगामा हो गया है और अधिका‍रियों में खासा गुस्‍सा है। ओली ने अपने इसी भाषण में भारत को धमकी भी दे दी और कहा वह कालापानी-लिमपियाधुरा-लिपुलेक इलाके की जमीन किसी भी कीमत पर वापस लेकर रहेंगे। भारत और नेपाल के बीच 1800 किलोमीटर का बॉर्डर है जो पूरी तरह से खुला। लिपुलेख पास पर नेपाल 1816 में हुई सुगौली संधि के तहत अपना दावा जताता है। इसके अलावा नेपाल ने लिम्पियाधुरा और कालापानी पर भी अपना दावा किया है। साल 1962 में चीन के साथ हुई जंग के बाद यहां पर भारतीय सेनाएं तैनात हैं।

ये भी पढ़ें:- चीन के करीब नेपाल के पीएम ओली ने लांघी सीमाएं, बोले- Indian वायरस, चाइनीज और इटली से ज्‍यादा जानलेवाये भी पढ़ें:- चीन के करीब नेपाल के पीएम ओली ने लांघी सीमाएं, बोले- Indian वायरस, चाइनीज और इटली से ज्‍यादा जानलेवा

Comments
English summary
Nepali workers in Banbasa Champawat protest against Nepal Government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X