मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन 5 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी
देहरादून, 18 मई। अगर आप चारधाम यात्रा पर निकलें है तो ये खबर आपके लिए जानना जरुरी है, कि मौसम का क्या हाल है या होने की संभावना है। तो इस बार आपको थोड़ा अलर्ट होने की जरुरत है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

16 से 20 मई तक के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 से 20 मई तक इन पांचो जिलों में आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने दावा किया है कि केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। केदारनाथ में 20 मई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में रुद्रप्रयाग प्रशासन ने भी सभी को अलर्ट रहने को कहा है। बता दें कि इस समय सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ यात्रा मार्ग पर है। जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पैदल मार्ग से यात्रा कर रहे हेैं। जिस तरह पहाड़ों में बारिश के बाद भू-स्खलन का खतरा बढ़ जाता है। उसे देखते हुए प्रशासन जरुरी इंतजाम करने में जुट गया है। चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री उत्तरकाशी जिले, केदारनाथ रूद्रप्रयाग जिले और बद्रीनाथ चमोली जिले में आते हैं। सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी होने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।
ये भी पढ़ें-यात्रीगण ठगों से सावधान, केदारनाथ में हेली सर्विस, ठहरने और दर्शन के नाम पर लाखों की ठगी