उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांवड़ यात्रा 2022: कितनी ऊंची कांवड़ पर रहेगी छूट और यात्रा में निकलने से पहले क्या रखना अनिवार्य, जानिए

सात फीट से ऊंची कांवड़ पर रोक, आईडी साथ लेना अनिवार्य

Google Oneindia News

देहरादून, 7 जुलाई। 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार की ओर से तैयारियां तेज हो गई है। इस बार रिकॉर्ड कांवड़िये आने की संभावना को देखते हुए सरकारों ने पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही सख्ती भी बढ़ा दी है। ऐसे में दोनों सरकारों ने ये निर्णय लिया है कि सात फीट से ऊंची कांवड़ पर रोक रहेगी और कांवड़िये अपनी आईडी साथ लेकर आएंगे।

15 दिन चलेगा कांवड़ मेला

15 दिन चलेगा कांवड़ मेला

क​रीब 15 दिन तक चलने वाले कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार बैठकों का दौर जारी है। कांवड़ को लेकर पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट प्लान जारी हो चुका है। जिसे 14 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। इस बीच पुलिस और अब शासन प्रशासन स्तर की बैठकें आयोजित हो रही है।

शिवभक्तों की सूची की जाएगी साझा

शिवभक्तों की सूची की जाएगी साझा

बुधवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की डामकोठी में बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में दूसरे जनपदों से हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों की सूची बनाने और आपस में साझा करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही सात फीट से ऊंची कांवड़ पर रोक लगने और कहा गया कि कांवड़िये अपनी आईडी साथ लेकर आएंगे। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में सीमावर्ती जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। कहा गया कि सीमावर्ती जनपद के अधिकारी हरिद्वार की ओर प्रस्थान करने वाले कांवड़ियों की सूची सभी जिले जरूर तैयार करें। सूची को सभी सीमावर्ती जिलों के साथ साझा करें।

जुगाड़ वाहनों पर पूरी तरह से रोक

जुगाड़ वाहनों पर पूरी तरह से रोक

बैठक में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई। इसी वजह से कांवड़ की ऊंचाई को अधिक से अधिक सात फीट तक रखने पर जोर दिया गया, जिससे यात्रा में परेशानी न हो। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 14 जुलाई से 27 जुलाई तक कांवड़ मेला चलेगा। इसके साथ ही जुगाड़ वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा है। एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यात्रा पर आने वाले कांवड़िये अपने साथ कोई न कोई पहचान पत्र अवश्य लेकर चलें। रोड साइड के सभी दुकानदार अपनी असली आईडी जरूर रखें।

शिवभक्तों से पर्यावरण संरक्षण की अपील

शिवभक्तों से पर्यावरण संरक्षण की अपील

उत्तराखंड सरकार को इस बार करीब 4 करोड़ कांवड़िये आने की उम्मीद है। ​ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर कांवड़िये से प्रदेश में आकर एक एक पौधा रोपने की मांग की है। सीएम ने हर शिवभक्त से पर्यावरण संरक्षण की अपील की है। सीएम ने कहा कि जिस तरह इस बार चारधाम यात्रा का रिकॉर्ड टूटा है, उसी तरह इस बार कांवड़ यात्रा का भी रिकॉर्ड टूटेगा।

कमांडो और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

कमांडो और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कांवड़ को लेकर खास इंतजाम किए हैं।
हर बार की तरह ही इस बार भी मेरठ में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों पर इस बार कमांडो और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए मेरठ जिले की सीमा में कांवड़ मार्ग पर 300 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा। वहीं ड्रोन से भी पूरे कांवड़ मार्ग पर नजर रखी जाएगी। खुफिया विभाग को सर्तक कर दिया है। कांवड़ से संबंधित प्रतिदिन की तैयारियों की रिपोर्ट ली जा रही है।

ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा पर निकलने से पहले रूट प्लान चेककर लें, यूपी और उत्तराखंड पुलिस यात्रा को लेकर तैयारये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा पर निकलने से पहले रूट प्लान चेककर लें, यूपी और उत्तराखंड पुलिस यात्रा को लेकर तैयार

Comments
English summary
Kanwar Yatra 2022- This time how high will the Kanwar be discounted and what is mandatory to keep before leaving for the journey, know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X