उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हेमकुंड में तीर्थयात्रियों की तादाद बढ़ने से मंडरा रहा खतरा, तेजी से पिघलना शुरू हुए ग्लेशियर

Google Oneindia News

Uttarakhand news, गोपेश्वर। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। तीर्थयात्रियों के अधिक संख्या में पहुंचने से यहां ग्लेशियर तेजी से पिघलने लगे हैं। जिससे यहां ग्लेशियरों के घिसकने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ओर से अटलाकुडी से हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से भी क्षमता के अनुसार गोविंदघाट और घांघरिया से तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग पर भेजने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

glaciers starts melting, warning issued to pilgrims

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर बर्फ की अधिकता को देखते हुए हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट और पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियां की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। यहां घाटी में अटलाकुडी नामक स्थान से हेमकुंड साहिब तक 6 से 15 फीट तक ग्लेशियर जमे हुए हैं। ऐसे में यहां तीर्थयात्रियों की पैदल आवाजाही के लिये बर्फ के गलियारों से आवाजाही करवाई जा रही है। पहले दिन भी सुरक्षा की दृष्टि से गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से करीब 2500 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में रोक लिया गया था। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी करते हुए मौसम की अग्रिम जानकारी के अनुसार यात्रा करने, हेमकुंड साहिब में रात्रि निवास न करने, रात्रि के समय पैदल यात्रा न करने, समूह में यात्रा करने, निर्धारित यात्रामार्ग से आवजाही करने की अपील की गई है।

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा व ट्रस्टी परमिंदर कौर द्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से बर्फ के पिघलने के बाद यात्रा पर आने की अपील की गई। कहा गया कि बर्फ अधिक होने से यहां पैदल आवाजाही के दौरान जाम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से बुजुर्ग और बच्चों को 15 जून के बाद तीर्थयात्रा पर लाने की बात कही है। पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तीर्थयात्रियों की मदद के लिये 112, 108, 1090 नम्बरों के साथ 01372-251487, 9411112977 पर संपर्क करने की भी अपील की है।

बर्फ को देखते हुए तीर्थयात्रियों को गोविंद घाट और घांघरिया से सीमित संख्या में हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिये भेजा जा रहा है। साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को तीर्थयात्रा पर स्थिति सामान्य होने तक न ले जाने की अपील भी की जा रही है।

<strong>ये भी पढ़ें- जल रहे हैं पहाड़, आग से बचाने के लिए महिलाएं कर रहीं यह बड़ा काम</strong>ये भी पढ़ें- जल रहे हैं पहाड़, आग से बचाने के लिए महिलाएं कर रहीं यह बड़ा काम

Comments
English summary
glaciers starts melting, warning issued to pilgrims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X