उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में मां की आंखों के सामने 3 दिन तक सड़ता रहा बेटी का शव, पिता ने उधार के पैसों से बदलीं बर्फ की सिल्लियां

Google Oneindia News

उत्तराखंड। उत्तराखंड के गदरपुर के संजयनगर महतोष निवासी 18 साल की शीतल की बीते शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हुई। परिजन उसे निजी अस्पताल लाए थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी में भेज दिया था। पिता रूप सिंह, भाई फूल कुमार समेत कई पारिवारिक सदस्य पिकअप में शव लेकर रुद्रपुर मोर्चरी पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए शव से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था। परिजनों से कहा गया कि अगले दिन रिपोर्ट आने के आधार पर ही शव परिजनों सौंपा जाएगा।

धीरे-धीरे सड़ने लगा शव

धीरे-धीरे सड़ने लगा शव

इसके बाद से परिजन रोज मोर्चरी पहुंचकर कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे, लेकिन रिपोर्ट नहीं आने की बात कहकर उन्हें घर भेज दिया जाता। इस तरह से तीन दिन बीत गए। भीषण गर्मी की वह से मोर्चरी में रखा शव धीरे-धीरे सड़ने लगा। परिजन बेबस होकर अपना आंखों के सामने बेटी का शव सड़ता देखते रहे। मां दयावती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस बीच सोमवार शाम को युवती की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसका शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। देर शाम को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

उधार रुपए लेकर बदली बर्फ सिल्लियां

उधार रुपए लेकर बदली बर्फ सिल्लियां

मृतका के पिता रूप सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। रोज कमाने के बाद घर का गुजर बसर चलता है। लॉकडाउन के बाद से ही परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इधर, बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रूप सिंह के मुताबिक, मोर्चरी में सोमवार तक बर्फ की 14 सिल्लियां लगीं। एक बर्फ की सिल्ली 180 रुपए की मिली। इसके लिए भी उनके पास रुपए नहीं थे। उन्होंने मजबूर होकर उधार रुपए लेकर बर्फ की सिल्ली मंगाई। चाचा राजकिशोर का कहना है कि जिला मुख्यालय में इंतजाम अधूरे ही रहते हैं। इतनी बड़ी मोर्चरी बनाने का क्या फायदा जहां डीप फ्रिज तक नहीं है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस मामले में सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट ने कहना है कि किसी भी तरह की मौत के बाद कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है। ऐसे में मृतका की रिपोर्ट भी जांच के लिए गई थी। सोमवार शाम को जांच रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच की रिपोर्ट आने में देरी के बारे में पता कराया जाएगा। मोर्चरी में शव सड़ने की भी जानकारी ली जाएगी।

उत्तराखंड: क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता से पुलिसकर्मी ने की घटिया हरकत, बर्खास्‍तउत्तराखंड: क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता से पुलिसकर्मी ने की घटिया हरकत, बर्खास्‍त

Comments
English summary
girl body handed over to family after three days due to waiting for the corona report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X