उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चकराता में बर्फबारी के बीच 7 दिन से फंसे दिल्ली के चार पर्यटक, वीडियो जारी कर बताई आपबीती

Google Oneindia News

Dehradun news, देहरादून। देहरादून जिले की चकराता तहसील क्षेत्र के लोखंडी इलाके में पिछले सात दिनों से दिल्ली के चार पर्यटक फंसे हुए हैं। भारी बर्फबारी सभी सड़कें बर्फ से पटी हुई हैं। दिल्ली से आए चार सैलानी एक होटल में रुक कर रास्ता साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। सात दिनों में भी रास्ता साफ नहीं हो सका जिसके बाद सोमवार को एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई। महिला पर्यटक के जरिए बनाए गए वीडियो के जारी होने के बाद अधिकारियों ने और सख्ती दिखाई। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि होटल मालिक और पर्यटकों से संपर्क किया गया है। जिसमें खाने पीने की कोई परेशानी ने होने की बात सामने आई।

four tourists from delhi stranded in chakrata in uttarakhand

एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने बताया है कि जिला प्रशासन की टीम लगातार पर्यटकों के संपर्क में है। रोड चालू करने का काम जारी है। ज्यादा बर्फबारी होने की वजह से मंगलवार दोपहर तक ही रास्ता साफ हो पाएगा। जिसके बाद पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा सकता है। बताया है कि पर्यटक सुरक्षित हैं। जिस होटल में रुके हैं उसके मालिक से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। दावा किया गया है कि पर्यटकों सहित जो अन्य लोग लोखंडी में हैं उनको खाने पीने का सामान मौजूद है। चार पर्यटकों में एक महिला भी है। जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि चारों तरफ बर्फ पड़ी हुई है। कार भी बर्फ में दब चुकी है। जिसकी वजह से 10 से 12 किलो मीटर के रास्ते बंद हैं।

वीडियो जारी के बाद रास्ता साफ करने में जुटी टीम

महिला पर्यटक ने वीडियो में बताया कि दो दिनों के लिए घूमने आए थे। सात दिन हो चुके हैं। कई बार पुलिस प्रशासन से संपर्क किया गया। कल रास्ता खुलने की बात हर रोज उनसे कह दी जाती है। महिला पर्यटक ने बताया है कि 10 से 12 किलो मीटर की दूरी तक बर्फ जमी हुई है। खाने पीने का सामान भी खत्म होता जा रहा है। वीडियो में बताया गया कि डिजास्टर मैनेजमेंट और पुलिस को कई बार फोन करके मदद मांगी गई है। उसके बाद भी कोई मदद नहीं मिली। चार से पांच फीट बर्फ जमी है, पैदल जाना मुश्किल है। वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से मदद मांगी गई है।

Comments
English summary
four tourists from delhi stranded in chakrata in uttarakhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X