उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड पुलिस ने COVID-19 रिलीफ फंड में डोनेट किए 3 करोड़

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी की लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में उत्तराखंड पुलिस की तरफ से 3 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है। बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से जंग के लिए दान किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड पुलिस के इस कदम की तारीफ की और कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है।

fight against covid-19 Uttarakhand Police donated 3 crores to Chief Ministers Relief Fund

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड पुलिस के जितने भी राजपत्रित अधिकारी हैं, वो भी सीएम राहत कोष में कोरोना पीड़ितों के लिए अपने तीन दिन का वेतन देंगे। यह राशि स्वैच्छिक योगदान से मुख्यंमत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत स्वेच्छा से राजपत्रित अधिकारी 03 दिन एवं अराजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी अपना 01 दिन का वेतन देंगे। उत्तराखंड के लिए कोरोना से जंग में इतनी रकम वास्तव में बेहद मददगार साबित हो सकती है।

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को सूबे में कोरोना वायरस का कोई नया केस सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 37 है। इसमें 9 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले देहरादून से सामने आए है। देहरादून से कोरोना के मामला सामने आने के बाद इस रेड जोन घोषित किया गया है। जबकि सात जनपदों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आने से उन्हे ग्रीन जोन में रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमित मामलों के आधार पर रेड और ग्रीन जोन की श्रेणी सूची जारी की है। इसमें देहरादून में 18, ऊधमसिंह नगर में चार, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में आठ, अल्मोड़ा व पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच शहरों में 15 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। जबकि उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड पुलिस ने कई किलोमीटर चलकर पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाया राशनये भी पढ़ें:- उत्तराखंड पुलिस ने कई किलोमीटर चलकर पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाया राशन

Comments
English summary
fight against covid-19 Uttarakhand Police donated 3 crores to Chief Minister's Relief Fund
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X