उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी करने से खफा गर्लफ्रेंड ने नए आशिक से कराया पुराने आशिक का कत्ल, फिर लाश से लिपटकर रोई

Google Oneindia News

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भीमताल मार्ग पर चंदादेवी-अमृतपुर मोड़ के पास दिनदहाड़े युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय कारोबारी स्कूटी से अपनी प्रेमिका के साथ भीमताल की ओर आ रहा था। इसी दौरान जंगल में हमलावर ने उसकी स्कूटी रुकवाकर उसे गोली मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद बदहवास प्रेमिका आधे घंटे तक मदद की गुहार लगाती रही और प्रेमी की लाश से लिपटकर रोती रही। वहीं, वारदात के पीछे की जो कहानी सामने आ रही है वो रोंगटे खड़ी कर देने वाली है।

चेकिंग के बहाने हमलावर ने मारी गोली

चेकिंग के बहाने हमलावर ने मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्द्वानी जिले के इंदिरानगर निवासी 31 वर्षीय नाजिम खान मुख्य बाजार की साहूकारा लाइन में लेडीज कुर्ती का फड़ लगाता था। 2 जनवरी की दोपहर तीन बजे के आसपास नाजिम इंदिरानगर में ही रहने वाली महिला मित्र के साथ भीमताल की ओर स्कूटी से जा रहा था। महिला के मुताबिक, चंदादेवी के पास करीब 40 से 45 साल का व्यक्ति दोपहिया वाहनों को डंडा दिखाकर रुकवा रहा था। उस व्यक्ति ने खाकी रंग की पैंट और पीले व लाल रंग की पट्टीदार जैकेट पहनी थी। उस व्यक्ति ने उनकी स्कूटी भी रुकवाई। नाजिम के स्कूटी रोकने पर महिला करीब 10 कदम की दूरी पर खड़ी हो गई, जबकि नाजिम व उस व्यक्ति के बीच बातचीत होने लगी। इसी दौरान उस व्यक्ति ने नाजिम के चेहरे से तमंचा सटाकर गोली मार दी।

लाश से लिपटकर रोती रही प्रेमिका

लाश से लिपटकर रोती रही प्रेमिका

आंख के पास गोली लगने से नाजिम मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर बाइक से हल्द्वानी की ओर फरार हो गया। घटना के बाद बदहवास प्रेमिका आधे घंटे तक मदद की गुहार लगाती रही और प्रेमी की लाश से लिपटकर रोती रही। बता दें कि करीब आधे घंटे बाद एक बोलेरो वाहन चालक पहुंचा और घायल नाजिम को बृजलाल हॉस्पिटल लेकर आया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा समेत हल्द्वानी कोतवाल, काठगोदाम व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए। काठगोदाम थाने में एसएसपी ने महिला से पूछताछ की।

पूछताछ में बताई यह बात

पूछताछ में बताई यह बात

पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही कारोबारी के महिला मित्र को भी हिरासत में ले लिया। पहले तो महिला ने हमलावर को पहचानने से इनकार किया और बताया कि वह बोलेरो से नाजिम को अस्पताल लाई। लेकिन काठगोदाम थाने में कड़ी पूछताछ में वह टूट गई और सच उगल दिया। प्रेमिका ने बताया कि नाजिम से उसकी दोस्ती पुरानी थी। नाजिम ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन वादा तोड़कर उसने नवंबर में फौजिया से शादी कर ली और उसकी तरफ ध्यान नहीं देता था।

नए प्रेमी से कराई पुराने प्रेमी की हत्या

नए प्रेमी से कराई पुराने प्रेमी की हत्या

इसी कारण उसने नाजिम को ठिकाने लगाने की ठान ली थी। योजना के तहत प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी से घटना को अंजाम दिलाया। पुलिस प्रेमिका की पूछताछ के आधार पर कातिल की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावर के कब्जे में आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। पहले महिला ने पुलिस को बताया कि व्यवसायी नाजिम खान पर गोली चलाने वाला पीली जैकेट और खाकी रंग का पैंट पहने था। बता दें कि पुलिस टीम ने नैनीताल रोड के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, जिसमें हमलावर के बारे में कुछ जानकारियां मिली तो महिला से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस इसी आधार पर दो संदिग्ध लोगों को छापा मारकर हिरासत में ले लिया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Comments
English summary
ex girlfriend plan businessman murdered brutally in haldwani
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X