उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'डेल्टा प्लस' वेरिएंट से बढ़ी दहशत, देहरादून एयरपोर्ट पर इन राज्यों से आने वाले हर यात्री का होगा कोरोना टेस्ट

Google Oneindia News

देहरादून, जून 25। देश के करीब 8 राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। ऐसे में अन्य राज्य अब एहतियात बरतना शुरू कर चुके हैं। जिन राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब प्रमुख है। ऐसे में इन राज्यों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिला अधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने महाराष्ट्र, केरल और एमपी से आने वाले यात्रियों पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

Corona testing

देहरादून डीएम ने टीकाकरण को लेकर भी दिए निर्देश

आपको बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आशीष श्रीवास्तव देहरादून में कोविड नियमों में सख्ती के साथ-साथ टीकाकरण में भी तेजी लाने के प्रयास शुरू कर चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने जिले के चिकित्सा अधीक्षक को ये निर्देश दिए कि इन तीन जिलों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जाए। साथ ही उन्होंने सभी डिप्टी कलेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में कर्मचारियों, फल/सब्जी विक्रेताओं और अन्य श्रमिकों का टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए हैं।

तीन राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 से अधिक केस

आपको बता दें कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को तीसरी लहर के खतरे के रूप में देखा जा रहा है। महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में इस वेरिएंट के 40 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश में तो इस वेरिएंट से एक महिला की मौत भी हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में भी इस वेरिएंट से एक महिला की मौत हो चुकी है। डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर की है और सभी राज्य सरकारों को इससे निपटने के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।

Comments
English summary
Every passenger coming from Maharashtra, Kerala And MP will have corona test at Dehradun airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X