उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

70 साल की बुजुर्ग महिला ने पेंशन के पैसे जोड़कर बच्चों के लिए बनवा दिया बड़ा क्लासरूम, सब कर रहे तारीफ

Google Oneindia News

Uttarakhand news, थराली /चमोली। उत्तराखंड में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने निजी संसाधनों से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर सरकारों के 'सब पढ़े, सब बढ़े' के नारों को साकार कर रहे हैं। ऐसी ही अनोखी मिसाल पेश की है लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुंती देवी ने जिन्होंने अपनी पेंशन से चमोली जिले के थराली विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी में लगभग ढाई लाख का एक क्लासरूम बनवाकर विद्यालय को भेंट किया है। जिसका गुरुवार को एक समारोह में लोकार्पण किया गया।

elder woman collected all her pension money to make classroom for children

थराली विकासखंड के बज्वाड़ गांव की कुंती देवी एक सैनिक विधवा है। विवाह के महज छह माह बाद ही उनके पति व पूर्व सैनिक कमलापति जोशी का निधन 1971 में हो गया था। तब कुंती देवी महज 17 साल की थी। सेना से मिलने वाली पारिवारिक पेंशन से कुंती देवी अपना घर खर्चा चलाती हैं। उनकी अपनी कोई संतान भी नहीं है। घर खर्चे के बाद जो पैसा बचता है उसे कुंती देवी सामाजिक कार्यो में खर्च कर देती हैं। कुंती देवी अपनी पेंशन से अभी तक अपने गांव में तीन मंदिर बनवा चुकी हैं। अपने गांव में एक पंचायती घर और प्रतीक्षालय तक बनवा चुकी हैं। राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी में छात्र संख्या लगभग 350 है।

elder woman collected all her pension money to make classroom for children

शिक्षण कक्षों का अभाव है इसलिए कुंती देवी ने अपनी स्वयं की पेंशन से छात्रों को पढ़ने में कोई व्यवधान न हो लगभग ढाई लाख की लागत का एक क्लासरूम तैयार करवा कर विद्यालय को भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई संतान न होने का उन्हें कोई गम नहीं है, वे सभी को अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश जोशी ने कहा कि कुंती देवी ने शिक्षण कक्षों की कमी से जूझ रहे राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी में एक कक्ष का निर्माण करवाकर अनूठी मिसाल कायम की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस रावत ने कुंती देवी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे छात्रों को पढ़ने में सुविधा मिलेगी।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट के बारे में जानिए विस्तार से

<strong>ये भी पढ़ें- हल्द्वानी: शादी समारोह में शामिल होने आए पांच लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत</strong>ये भी पढ़ें- हल्द्वानी: शादी समारोह में शामिल होने आए पांच लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत

Comments
English summary
elder woman collected all her pension money to make classroom for children
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X