गैरसैंण में 7 जून से होगा धामी सरकार का बजट सत्र, कई मायने में खास होगा सत्र
देहरादून, 20 मई। धामी सरकार का बजट सत्र सात जून से गैरसैंण में आयोजित होगा। इसके लिए सरकार की ओर से पहले ही बजट पूर्व संवाद के जरिए लोगों से विचार लिए जा रहे हैं। बजट सत्र पर सबकी निगाहें टिकी हैं। यह धामी सरकार 2 का पहला पूर्ण कालिक बजट होगा।

सत्र से पहले चंपावत उपचुनाव का परिणाम
खास बात ये है कि इस सत्र से पहले चंपावत उपचुनाव का परिणाम आ जाएगा। जिसमें साफ हो जाएगा कि सीएम विधानसभा में नेता सदन बनते हैं या नहीं। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा के लिए भी गैरसेंण सत्र में वोटिंग कराई जाएगी। जो कि 10 जून को होना है। इस लिहाज से गैरसेंण सत्र सीएम धामी के लिए खास होना है। बजट सत्र को लेकर सीएम धामी की खास तैयारियां चल रही है। खुद सीएम बजट पूर्व संवाद में नैनीताल और देहरादून में भाग ले चुके हैं। जिसके बाद लोगों के सुझाव से बजट तैयार किया जाएगा।