उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dehradun news: देहरादून का 100 साल से भी पुराना बाजार होगा शिफ्ट, ये है वजह

देहरादून में आढ़त बाजार शहर का सबसे बड़ा बाटलनेक बना है। अब शहर के आढ़त बाजार को जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है।

Google Oneindia News

Dehradun Aadhat Bazar biggest bottle neck of the city more than 100 years old market will shift

देहरादून में 100 साल से भी पुराना बाजार आढ़त बाजार शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बाजार को लंबे समय से शहर से बाहर ले जाने की कोशिश की जा रही है। शहर के मुख्य मार्ग और बीचोंबीच होने के कारण आढ़त बाजार को यहां से शिफ्ट करने की मांग उठती रही है। जिस पर अब शासन और प्रशासन की पहल पर तेजी से काम हो रहा है। वर्तमान में आढ़त बाजार शहर का सबसे बड़ा बाटलनेक बना है।

इसके लिए सर्वे का काम शुरू

देहरादून के राजधानी बनने के बाद बाजारों में ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है। जिस वजह से शहर के मुख्य बाजारों में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक जो कि शहर का सबसे मुख्य भाग है, के बीच आढ़त बाजार है। यहीं से पूरे प्रदेश का राशन और अन्य जरुरी राशन जाता है। अब शहर के आढ़त बाजार को जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। सर्वे खत्म होने के बाद आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बाजार शिफ्ट होने से सहारनपुर चौक से लेकर तहसील चौक तक रास्ता चौड़ा हो जाएगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। सर्वे के बाद सहारनपुर चौक से लेकर तहसील चौक तक सड़क की चौड़ाई 24 मीटर तक बढ़ाने की योजना है। बीते 20 साल से आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब आढ़त बाजार को पटेल नगर पुलिस चौकी के साथ लगती एमडीडीए की करीब 109 बीघा भूमि पर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। यहां एक हिस्से में रिवरफ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत आवासों का निर्माण भी प्रस्तावित है।

प्रशासन चिह्रित कर आढ़त व्यापारियों को हेंडओवर कर दे

आढ़त बाजार होलसेल डीलर एसोसिएशन के महासचिव विनोद गोयल ने कहा कि प्रशासन पटेलनगर थाने के पास जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव दे रही है। जो कि प्रशासन चिह्रित कर आढ़त व्यापारियों को हेंडओवर कर दे। इसके बाद इस जमीन पर निर्माण कार्य किया जा सके। वर्ष 2019-20 के जिस प्रस्ताव को केंद्र में रखते हुए जिला प्रशासन आढ़त बाजार शिफ्टिंग पर आगे बढ़ रहा है, उसके तहत प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक तक 550 मीटर भाग को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाना है। पूर्व में प्रस्ताव में व्यापारियों के लिए दो विकल्प दिए गए थे। पहला विकल्प यह था कि व्यापारियों को जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिया जाए। वहीं, मुआवजा न लेने की दशा में शेष जमीन पर जितनी मंजिल बनाई जा सकती है, उसमें एक अतिरिक्क्त मंजिल की छूट देने का भी विकल्प रखा गया था।

ये भी पढ़ें-Oscar awards 2023 में उत्तराखंड की धमक, The Elephant Whisperers के सिनेमेट्रोग्राफर का है यहां से खास रिश्ताये भी पढ़ें-Oscar awards 2023 में उत्तराखंड की धमक, The Elephant Whisperers के सिनेमेट्रोग्राफर का है यहां से खास रिश्ता

Recommended Video

State Capitals of India: भारत के किन States की है एक ज्यादा राजधानियां | Knowledge | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Dehradun news: Dehradun's more than 100 years old market will shift, this is the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X