उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केदारनाथ या बद्रीनाथ जाने वालों के लिए बहुत जरूरी खबर, वरना यात्रा रह जाएगी अधूरी- VIDEO

Google Oneindia News

रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों केदारनाथ या बद्रीनाथ जाने वालों के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। पहली यह है कि, रुद्रप्रयाग जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है। यानी जो भी श्रद्धालु केदारनाथ जाएं, उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। उसके बाद टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही श्रद्धालुओं को केदारनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी। अभी तक यह नियम बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ही लागू था।

Recommended Video

केदरानाथ या बद्रीनाथ जाने वालों के लिए बहुत जरूरी खबर, वरना यात्रा रह जाएगी अधूरी- VIDEO
कोरोना टेस्ट जरूर कराना होगा

कोरोना टेस्ट जरूर कराना होगा

रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमितों के बारे में बताया जा रहा है कि, पिछ्ले दस दिनों में यहां 17 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं। जिसके बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कोई भी चूक नहीं करना चाहता। तीर्थ दर्शन की चाहत रखने वाले लोगों को अपना स्वास्थ्य परीक्षणा कराना होगा।

बदरीनाथ के रास्ते में आई बड़ी बाधा

बदरीनाथ के रास्ते में आई बड़ी बाधा

इधर, बदलते मौसम एवं भूस्खलन के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि, इस राजमार्ग को 25 अगस्त तक बंद जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, पहाड़ दरकने से सड़कें टूट चुकी हैं। मलबा भी जमा हो गया है। आए दिन यहां पहाड़ी राजमार्ग तक प्रभावित हो रहे हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

25 अगस्त तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी

25 अगस्त तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी

लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान तोताघाटी में पहाड़ काटने का काम चल रहा है, जिसके कारण इस मार्ग पर 25 अगस्त तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पहले इस राजमार्ग को 15 अगस्त तक बंद किया गया था।

बीती रात से अब तक 6 बार लगे झटकेबीती रात से अब तक 6 बार लगे झटके

तोताघाटी में रोड कटिंग कार्य

तोताघाटी में रोड कटिंग कार्य

वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर वाहन ऋषिकेश से वाया बीपुरम मलेथा होते हुए श्रीनगर गढ़वाल जाएंगे। इतना ही नहीं, बल्कि उनकी वापसी भी इसी रास्ते से होगी। तोताघाटी में रोड कटिंग कार्य के चलते फैसला लिया गया गया है कि, स्थिति सामान्य होने तक यात्रा नहीं हो पाएगी।

Comments
English summary
corona test compulsory for devotees, who wants trip to Kedarnath dham
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X