उत्तराखंड में कांग्रेस का 6 सीटों पर अब भी मंथन, परिवारवाद के साथ रणजीत, किशोर पर सस्पेंस
देहरादून, 25 जनवरी। उत्तराखंड में कांग्रेस ने अब तक 64 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन अब भी 6 सीटों पर कांग्रेस फैसला नहीं ले पा रही है। जिन सीटों पर कांग्रेस के अंदर अब भी मंथन हो रहा है, उनमें नरेंद्र नगर, टिहरी, सल्ट, हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की और चौबट्टाखाल शामिल है। इन सीटों पर कांग्रेस के लिए सबसे मुश्किल परिवारवाद पर भी फैसला लेना है। अब तक कांग्रेस ने हरीश रावत और हरक सिंह रावत के परिवार को एक-एक टिकट दिया है। हरीश रावत को पार्टी ने रामनगर सीट से मैदान में उतारा है, जबकि हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई को लैंसडाउन सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। अब कांग्रेस हाईकमान को हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत और हरक सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर फैसला लेना है। अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण और हरक सिंह रावत चौबट्टाखाल से प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए इन सीटों पर फैसला लेना आसान नहीं होगा।

6 सीटें कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा चेलेंज
इसके अलावा नरेंद्र नगर में भाजपा से कांग्रेस में आकर टिकट का दावा करने वाले ओमगोपाल रावत को लेकर पार्टी अब तक फैसला नहीं ले पाई है। टिहरी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का रुख साफ न होने के कारण कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने टिकट होल्ड पर डाला हुआ है। सल्ट सीट पर रणजीत रावत को टिकट दिया जा सकता है। जबकि चौबट्टाखाल हरक सिंह को लेकर होल्ड पर रखा गया है। इस तरह से कांग्रेस 6 सीटों पर सबसे ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही है। जिन पर हाईकमान सोच समझकर ही निर्णय लेगी। हालांकि जिन 11 सीटों पर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोले हैं, उनमें कांग्रेस ने कुछ खास नहीं चौंकाया है।

हरीश रावत को रामनगर पर उतारना बड़ा दांव
सोमवार को जिन सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान किया उनमें सबकी नजर रामनगर सीट पर रहेगी। हाईकमान ने रामनगर सीट पर उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव अभियान की कमान संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि इस सीट पर सबसे बड़ा दावा रणजीत रावत का था। ऐसे में हरीश रावत को इस सीट पर रणजीत रावत समर्थकों की नाराजगी सहनी पड़ सकती है। बता दें कि हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने की खबर सामने आने से पहले ही हरीश रावत का सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया गया कि हरीश रावत किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता से बातचीत कर रामनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ से रणजीत रावत के समर्थन में ही चुनाव लड़ाने की बात की जा रही है। हालांकि ऑडियो को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन इस तरह का माहौल बनाना कहीं न कहीं हरीश रावत के लिए आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकता है।

दूसरी लिस्ट में 3 महिला प्रत्याशी चेहरे
इसके अलावा कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में जिन 11 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है, उनमें 3 महिला प्रत्याशी हैं। ज्वालापुर से बरखा रानी, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं शामिल हैं। इसके अलावा डोईवाला से युवा चेहरे मोहित उनियाल, कैंट से एक बार फिर सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से डॉ0 महेंद्र पाल को टिकट दिया गया है।