उत्तराखंड: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरीश रावत और हरक सिंह की सीट पेंडिंग
देहरादून, जनवरी 22। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को श्रीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं यशपाल आर्या को बाजपुर से तो वहीं उनके बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट मिला है। आपको बता दें कि यशपाल आर्या और उनके बेटे ने पिछले साल अक्टूबर में भाजपा छोड़ी थी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।

हरीश रावत और हरक सिंह रावत की सीट पेंडिंग
कांग्रेस की पहली लिस्ट में अभी हरीश रावत और हरक सिंह रावत का नाम नहीं है। जाहिर है कि कांग्रेस ने अभी इन दोनों दिग्गज नेताओं की सीट को पेंडिंग रखा है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है। उन्हें बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में हरीश रावत और हरक सिंह रावत का नाम हो सकता है।
टिकट पाने वाले कुछ चेहरे
- यशपाल आर्य को बाजपुर सीट से टिकट दिया है तो वहीं उनके बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट दिया है।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भुवन चंद्र कापड़ी को टिकट मिला है। वो खटीमा से चुनाव लड़ेंगे।
- यमुनोत्री से दीपक बिजवान को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पिथौरागढ़ से इस बार मयूख महर को टिकट मिला है।
- रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट उम्मीदवार बन गए हैं। वहीं केदारनाथ से मनोज रावत को टिकट मिला है।
- रूद्रपुर से मीना शर्मा को टिकट मिला है। वहीं जसपुर से आदेश सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
- हल्द्वानी से सुमीत ह्रयदेश को टिकट मिला है। काशीपुर से नरेंद्र चंद सिंह चुनाव लड़ेंगे। भीमताल से दान सिंह भंडारी को टिकट दिया है।
रिश्तेदारों के लिए भी टिकट मांग रहे हैं हरक
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की लिस्ट का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था। पिछले कई दिनों से सूची को लेकर पार्टी के अंदर काफी माथापच्ची हो रही थी। सूत्रों का कहना है कि हरक सिंह रावत अपने साथ-साथ अपने कुछ रिश्तेदारों के लिए भी टिकट की मांग कर रहे हैं, जिसमें उनकी बहू भी शामिल है। ऐसे में संभव है कि इसी को लेकर सूची में देरी हुई है और आगे भी ये देखना लाजमी होगा कि हरक सिंह रावत के साथ-साथ उनके किस रिश्तेदार को कहां से टिकट दी जाती है।
किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट
Congress releases a list of 53 candidates for Uttarakhand Assembly elections
State Congress chief Ganesh Godiyal to contest from Srinagar Assembly seat
Yashpal Arya & his son Sanjeev Arya, who joined Congress from BJP in Oct, get tickets from Bajpur & Nainital respectively pic.twitter.com/wF9o5zyWwA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2022