उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, जानिए क्या प्रयोग आजमा रही कांग्रेस

घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस कर र‍ही जनसंवाद, स्‍पेशल टीम कर रही तैयार

Google Oneindia News

देहरादून, 2 दिसंबर। उत्तराखंड में कांग्रेस ने घोषणा पत्र को अंतिम रुप देने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने खास रणनीति के तहत घोषणा पत्र तैयार कर रही है, जिसका नाम प्रतिज्ञा पत्र रखा गया हैा जिसे जनता के सुझावों से तैयार किया जा रहा हैा गुरूवार को कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक आयोजित हुई, कांग्रेस ने "प्रतिज्ञा के पथ पर उत्तराखंड" कार्यक्रम भी शुरू किया है। जिसके जरिए कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में आम जनता के बीच जाकर उनके सुझाव और रायशुमारी को प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेगी। जिसके बाद कांग्रेस घोषणा पत्र जारी होगा। कांग्रेस की एक प्रोफेशनल टीम उत्तराखंड आई है, जो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक विधानसभा में घूमकर आम जनता से रायशुमारी करेगी। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस भवन में चौपाल और कैंप फायर के जरिए कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे। इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने पर भी भजन कीर्तन किया। इस मौके पर कांग्रेस भवन में मंडुआ-मक्के की रोटी, सरसों के साग और दूध-गुड़, मक्खन आदि भोज का आयोजन किया गया।

Congress has made a special strategy to prepare the manifesto, know what experiments Congress is trying

कैंप फायर व चौपाल कार्यक्रम आयोजित
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है। इसके लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र को अंतिम रुप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए कांग्रेस ने जनसंवाद और लोगों के सुझाव पर भी फोकस किया है। इसके लिए कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं के साथ कैंप फायर व चौपाल कार्यक्रम किया, जिसमें कांग्रेसजनों, कार्यकर्ताओं ने घोषणा पत्र व चुनाव प्रबंधन हेतु अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम को कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ​की और से आयोजित किया गया। इस दौरान देवस्थानम बोर्ड भंग किये जाने पर भजन-कीर्तन किये। कार्यक्रम के बाद मंडुआ-मक्के की रोटी और सरसों के साग और दूध-गुड़, मक्खन भोज की भी व्यवस्था की गई थी।
प्रतिज्ञा के पथ पर उत्तराखंड अभियान
गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात, आईपीसी उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष मनीष खंडूरी,आईपीसी राजस्थान अध्यक्ष रुक्क्मणी कुमारी, सुजाता पॉल,पृथ्वी पाल चौहान व राजस्थान आईपीसी के पदाधिकारियों ने चुनाव घोषणापत्र 2022 के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लोक पथ से प्रतिज्ञा पत्र अभियान पर चर्चा की गई। कांग्रेस ने "प्रतिज्ञा के पथ पर उत्तराखंड" कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके जरिए कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में आम जनता के बीच जाकर उनके सुझाव और रायशुमारी को प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेगी। जिसके बाद कांग्रेस घोषणा पत्र जारी होगा। कांग्रेस की एक प्रोफेशनल टीम उत्तराखंड आई है, जो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक विधानसभा में घूमकर आम जनता से रायशुमारी करेगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रोफेशनल टीम उत्तराखंड आई है। जो उत्तराखंड की प्रत्येक विधानसभा में जाकर जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानेगी। उसके बाद जनता की रायशुमारी का एक डाटा कंपाइल होगा। जिसको घोषणा पत्र बनाने वाली टीम को भेजा जाएगा। इसके बाद उन मुद्दों को 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के बीच लेकर जाएगी।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: पीएम मोदी की महारैली से पहले क्यों बढ़ी भाजपा-कांग्रेस नेताओं की धड़कन, जानिए वजहये भी पढ़ें-उत्तराखंड: पीएम मोदी की महारैली से पहले क्यों बढ़ी भाजपा-कांग्रेस नेताओं की धड़कन, जानिए वजह

Comments
English summary
Congress has made a special strategy to prepare the manifesto, know what experiments Congress is trying
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X