एक्शन में सीएम पुष्कर सिंह धामी, 10 बजे आरटीओ पहुंचे सीएम, नदारद मिले आरटीओ को किया सस्पेंड
देहरादून, 18 मई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक्शन मोड़ में नजर आए। सुबह सीएम अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंच गए। सबसे पहले सीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की अटेंडेंस रजिस्टर तलब किया इतना ही नहीं आरटीओ दिनेश पठोई के कार्यालय में पहुंचकर सचिव को मोबाइल पर आरटीओ को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया। इसके बाद आरटीओ में दिनभर हड़कंप मचा रहा।

शिकायत के बाद खुद पहुंचे निरीक्षण करने
जनता से जुड़े कामों को समय पर न होने और अधिकारियों की लेटलतीफी पर सीएम धामी सख्त हो गए हैं। उन्होंने आरटीओ कार्यालय की मिल रही शिकायतों पर खुद एक्शन लेने का प्लान किया और सुबह 10 बजे आरटीओ कार्यालय पहुंच गए। यहां सीएम ने कार्यालय में मौजूद एक-एक कर्मचारी से बातचीत की और कामकाज के बारे में जानकारी ली। इतना ही नहीं सीएम एक-एक कमरे में जाकर काम देखने लगे। इसके बाद सीएम आरटीओ दिनेश पठोई के केबिन में पहुंचे। आरटीओ के 10 बजे के बाद कार्यालय में न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद सभी कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर तलब किए। जिसमें 80 प्रतिशत कर्मचारी लेट पाए गए। सीएम ने मौके से ही सचिव को फोन कर सभी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसके साथ ही आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने इसके बाद आरटीओ पहुंचे लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। सीएम ने पूछा कि वे कब से लाइन में लगे हैं और काम कैसे होता है। इसके बाद सीएम ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया। सीएम के इस कदम के बाद कई कार्यालयों में दिनभर हलचल मची रही।