उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को मॉडल जिला बनाने का किया ऐलान, घोषणाओं से रखा विकास का रौडमैप

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की

Google Oneindia News

देहरादून, 13 जुलाई। अपने​ विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को मॉडल जिले में विकसित करने की बात की है। साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य की विकास की शुरूआत यहीं से की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिले के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की।

Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced make Champawat model district, roadmap of development

अरबों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत में आयोजित चम्पावत और लोहाघाट विधानसभाओं की कुल एक अरब तीन करोड़ सत्तर लाख चौवन हजार रुपये की लागत की कुल 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमे चम्पावत की 9 योजनाओं का लोकार्पण व 14 योजनाओं का शिलान्यास के साथ ही लोहाघाट विधानसभा की 3 योजनाओं का लोकार्पण व 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम ने जिले के 100 सरकारी विद्यालयों का रूपांतरण ​करने, नाबार्ड मद से औद्योगिक विकास करने का ऐलान किया है। साथ ही मुंडयानी में उद्यान फॉर्म, चंपावत में एडवेंचर पार्क का निर्माण, चंपावत में शूटिंग रेंज बनाने की घोषणा की है। सीएम ने जिला मुख्यालय में पुस्तकालय के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की घोषणा की गई। इसके साथ ही चंपावत का हेरिटेज सिटी के रूप में निर्माण करने,जिले में राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग का आयोजन व पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में विकसित करने की बात की है।

विकास का रखा रोडमैप

सीएम ने पूर्णागिरि राफ्टिंग क्षेत्र में राफ्टिंग का आयोजन कराने, टनकपुर से घाट राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर 7 हिलांस आउटलेट का निर्माण करने की बात की है। सीएम ने कहा कि चंपावत- एक हथिया नौला- मायावती ट्रैक रुट का निर्माण कराया जाएगा। राजबुंगा किले का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। सिप्टी वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण आदि का कार्य किया जाएगा। घाट-पंचेश्वर सड़क सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान धामी ने चंपावत जिले के नव सृजित पुल्ला गुमदेश उप तहसील के संचालन का ऑन लाइन शुभारंभ भी किया, आज से उप तहसील पुल्ला गुमदेश का संचालन प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन में समूह गठन के लिए समूह की आजीविका संबंधी गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए आठ समूह लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास की शुरूआत जनपद चंपावत से की जाएगी जिससे उत्तराखंड उत्कृष्ट राज्य बनेगा। यह 100 दिन सरकार का समर्पण और प्रयास का रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इन 100 दिनों के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का कैंपस चंपावत में बनेगा, जिसके लिए 5 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने को लेकर कवायद शुरू, भूमि चयन के निर्देशये भी पढ़ें-उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने को लेकर कवायद शुरू, भूमि चयन के निर्देश

Comments
English summary
Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced to make Champawat a model district, roadmap of development was kept by the announcements
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X