उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चंपावत उपचुनाव: भाजपा लगा रही सेलिब्रेटी का तड़का तो ​कांग्रेस की ओर से हरदा स्टाइल से टक्कर

चंपावत उपचुनाव: में भाजपा, कांग्रेस ने झौंकी ताकत

Google Oneindia News

देहरादून,26 मई। भाजपा और सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिष्ठा का सवाल बनी चंपावत उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा ने पूरी ताक​त झौंक दी है। सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री, भाजपा संगठन के अलावा सेलीब्रेटी भी चंपावत पहुंचकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। पवनदीप राजन, हेमंत पांडेय के बाद अब कुमार विश्वास ने भी कवि सम्मेलन के जरिए सीएम के ​पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है।

Champawat by-elections- BJP is putting on celebrity flair and Congress is competing with Harda Style

धामी के पक्ष में कुमार विश्वास ने पढ़ी कविता
बुधवार को डिजिटल खिड़की व देवभूमि विचार मंच की ओर से गोरल चौड़ मैदान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आए कवियों, सीएम पत्नी गीता धामी व मुख्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश गहतोड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ किया। कवि विश्वास ने कहा की उत्तराखंड मेरा घर है, चंपावत आकर मैं वहां की खूबसूरती से अभिभूत हूं। विश्वास ने काव्य पाठ कर मौजूद जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुमार विश्वास ने अपने तरीके से अपनी कविता का पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उधर मुख्यमंत्री धामी भी लगातार चंपावत में जनता से संवाद करने में जुटे हैं। टनकपुर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि शारदा नदी के किनारे इस कार्यक्रम का होना शुभ संकेत है। शारदा मां के आशीर्वाद से मुझे चम्पावत की देवतुल्य जनता की सेवा का सौभाग्य मिला है। में इस उपचुनाव में अपनी अहम भूमिका निभा रहे कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं। सीएम धामी ने मनिहार गोठ क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने यहां पर बचपन में कई दिन बिताएं हैं। वो चाहते हैं कि इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिले। इसलिए सरकार द्वारा काम कराया जा रहा है ताकि लोगों को यहीं पर रोजगार के अवसर मिल सकें। इससे पहले सीएम धामी अपने पैतृक गांव हड़खौला भी पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना की थी।
हरीश रावत कर रहे अपने तरीके से प्रचार
चंपावत में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है। निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव समेत पूरा संगठन जोर आजमाइश करने में जुटा है। पूर्व सीएम हरीश रावत चंपावत उपचुनाव में भी अपनी शैली के जरिए प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं। कभी काफल लेकर तो कभी जलेबी बनाकर वे मतदाताओं को लुभा रहे हैं। हरीश रावत ने कहा है कि खटीमा की तरह धामी को चंपावत में हार मिलेगी। उन्होंने कहा कि निर्मला धामी को कड़ी टक्कर देंगी। चंपावत में 31 मई को मतदान और 3 जून को ​परिणाम आएगा।

ये भी पढ़ें-लालकुआं के पास बरेली रोड पर बीच सड़क पर क्यों बैठ गए पूर्व सीएम हरीश रावत, जानिए पूरा मसलाये भी पढ़ें-लालकुआं के पास बरेली रोड पर बीच सड़क पर क्यों बैठ गए पूर्व सीएम हरीश रावत, जानिए पूरा मसला

Comments
English summary
Champawat by-elections- BJP is putting on celebrity flair and Congress is competing with Harda Style
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X