उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बर्फ में 4 किमी पैदल चलकर दुल्हन के पास पहुंचा दूल्हा, लिए सात फेरे

Google Oneindia News

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बर्फबारी जारी है। इस वजह से जन-जीवन प्रभावित है। लोगों को काफी मुसीबतों का सामने करना पड़ रहा है। शादी विवाह का सीजन होने से बरातियों के साथ ही दूल्हे को बर्फ में पैदल दुल्हन के घर तक पहुंचना पड़ रहा है। गुरुवार को भी एक दूल्हा सात अपनी दुल्हन को लाने के लिए चार किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर पहुंचा।

बर्फ में चार किमी पैदल चलना पड़ा

बर्फ में चार किमी पैदल चलना पड़ा


चमोली जिले के पाणा गांव निवासी थान सिंह के बेटे जितार सिंह की शादी पगना गांव निवासी राजे सिंह की बेटी कविता से शादी हुई। पूरा गांव और रास्ते बर्फ से पटे होने होने की वजह से बरात को करीब चार किमी पैदल चलना पड़ा। दूल्हा बने जितार भी पैदल चलकर दुल्हन के घर तक पहुंचे और कविता के साथ सात फेरे लिए।

लोगों को करना पड़ रहा मुसीबत का सामना

लोगों को करना पड़ रहा मुसीबत का सामना

ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर वसंत पंचमी तक बर्फ या तो पिघल जाती थी या कम हो जाती थी, इसलिए कई लोग वसंत पंचमी के दिन शादी करते हैं। वहीं, इस बार भारी बर्फबारी होने की वजह से रास्ते बंद हो गए,​ जिसकी वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ा।

वाहनों का आवागमन ठप

वाहनों का आवागमन ठप

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, जिले में अभी जोशीमठ-औली, तपोवन-करछौं, ढाक-करछौं-वाण, कुनारबैंड-घेस, घूनी-रामाणी,घाट-सुतोली-कनोल, दिवालीखाल-भराडीसैंण, गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग बंद हैं। इन मार्गों पर बर्फ पड़ी होने की वजह से वाहनों का आवागमन ठप है।

Comments
English summary
chamoli groom treks 4 km in heavy snowfall to marry bride
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X