उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड: चुनाव से पहले ही BJP ने कांग्रेस से छीने बड़े मुद्दे, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है...जानिए कैसे

उत्तराखंड: चुनाव से पहले ही BJP ने कांग्रेस से छीने देवस्‍थानम और किसान बिल के मुद्दे

Google Oneindia News

देहरादून, 1 दिसंबर। उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही भाजपा, कांग्रेस अपने-अपने दांव चलने लगी है। जिसके लिए सियासी मुद्दों को भुनाने की कोशिश भी जारी है। लेकिन बीते दिनों में केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने बड़े फैसले लेकर कांग्रेस के हाथ से 2 बड़े मुद्दे कृषि कानून और देवस्थानम के मुद्दे छीन लिए हैं। जिसके बाद कांग्रेस को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है। कांग्रेस अब गैरसेंण और भू कानून पर फोकस कर रही हैा

 Before the elections in Uttarakhand, BJP snatched big issues from Congress, Congress changed strategy, know
कृषि कानून और देवस्थानम के मुद्दे छिने
उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा किसानों की समस्या वाला कृषि कानून बिल और देवस्थानम बोर्ड को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में जुटी थी। लेकिन ​नवंबर माह में भाजपा ने दोनों मुद्दों पर रोलबैक कर कांग्रेस को चुनावी झटका दे दिया है। जो कि कांग्रेस की तराई और गढ़वाल की गणित को गड़बड़ा सकता है। इसके लिए भाजपा जहां पूरा होमवर्क कर चुनावी मैदान में कूद पड़ी है। वहीं कांग्रेस अब दूसरे मुद्दों पर फोकस करने जा रही है। हालांकि किसानों की समस्या और देवस्थानम बोर्ड को लेकर अब भी कांग्रेस केडिट लेने में आगे दिख रही है।
गैरसेंण और भू कानून पर कांग्रेस आई आगे
पूर्व सीएम हरीश रावत अब गैरसेंण और भू कानून के मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुट गए हैं। बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार ने पहले गैरसेंण में सत्र आयोजित करने की घोषणा की थी। वहीं अब देहरादून में सत्र करने का फैसला लिया। ये उत्तराखंडियत और गैरसैंण का अपमान है। सरकार को पहाड़ी राज्य होने के बावजूद भी गैरसैंण जाने में ठंड लग रही है। इसलिए ही सरकार वहां सत्र कराने से बच रही है। सरकार गैरसैंण के अपमान के लिए राज्य के लोगो से माफी मांगे। कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने सत्र के दौरान गैरसैंण में एक बड़ी रैली का एलान किया था। लेकिन अब रैली गैरसैंण में होगी या देहरादून में इस पर कोर कमेटी फैसला लेगी। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ के विधायक मनोज रावत को त्रिशूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आगे भू कानून संबंधी मुद्दे को मनोज रावत लीड करेंगे। चुनाव में अभियान से जुड़े लोग खंडाला घाट से बनी टोपी पहनेंगे। उन्होंने देवस्थानम बोर्ड पर सरकार के फैसले को रावत ने कांग्रेस की जीत बताया। कहा कि लोकतंत्र का गला घोंट कर भाजपा सरकार ने अधिनियम बनाया था।
भाजपा ने कांग्रेस को बताया सीजनल पार्टी
इधर देवस्थानम और चुनावी मुद्दों पर भाजपा फ्रंटफुट पर आकर कांग्रेस पर पलटवार करने में जुट गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है और यही कारण है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के परिदृश्य से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्तमान स्थिति से बाहर निकलने के लिए प्रयास कर रही है,लेकिन अब देर हो चुकी हैं।कांग्रेस चुनाव से पहले खुद को बाहर मान चुकी हैं और अब हाथ पैर मार रही है। कौशिक ने घर- घर जाकर भाजपा की असिलियत को उजागर करने के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस को 5 साल से रोका किसने था। 5 साल से विपक्ष में बैठी पार्टी अचानक सक्रिय और जन मुद्दों की याद करने लगी है। कांग्रेस भी एक सीजनल पार्टी हो गयी है। वह जनता के मुद्दों पर और समस्याओं पर कभी सक्रिय नहीं रही। मोदी के दौरे में महंगाई के प्रश्न उठाने पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान, छ्त्तीसगढ और पंजाब जैसे राज्यों की महंगाई गिनाई जाएगी। लोगों को यह बताया जाएगा कि इन राज्यों में डीजल,पेट्रोल और अन्य खाद्य वस्तुओ के क्या दाम है। हम महंगाई का चार्ट जारी करेंगे और बताएंगे की हमने अपने लोगों को राहत देने का कार्य किया है। लेकिन कांग्रेस पूरे 5 साल में विपक्ष की भूमिका निभाने में भी नाकाम रही है। कौशिक ने कहा कि उनकी जानकारी में यह है कि गैरसैण में सत्र आयोजन को लेकर सरकार ने सभी दलों से राय ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सनातन की ओर बढ़ रही है यह भाजपा की उपलब्धि है। पहले राम को काल्पनिक बताना, टोपी पहनना, शुक्रवार की छुट्टी जैसे विषय से उनकी हिन्दू विरोधी छवि बनी,लेकिन जब प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में शिव के दर्शन को गए तो वह जल चढ़ाने लगे और यह परिवर्तन भाजपा के कारण संभव हुआ। कौशिक ने कहा कि राज्य में पहले ही 1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। प्रधानमंत्री आगामी दौरे में जो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं उनका लोकार्पण करेंगे और नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के महासंग्राम में BJP ने रचा चक्रव्यूह, कांग्रेस को मात देने के लिए ये है पीएम मोदी का प्लानये भी पढ़ें-उत्तराखंड के महासंग्राम में BJP ने रचा चक्रव्यूह, कांग्रेस को मात देने के लिए ये है पीएम मोदी का प्लान

Comments
English summary
Before the elections in Uttarakhand, BJP snatched big issues from Congress, Congress changed strategy, know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X