उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी को दिल्ली में हुआ प्यार, उत्तराखंड में लिए सात फेरे

Google Oneindia News

रुद्रप्रयाग। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी भारत भ्रमण पर लॉकडाउन से पहले आए थे। दोनों की दिल्ली में मुलाकात हुई, विचार मिले तो दोस्ती हो गई। तभी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लग गया और दोनों के पास पैसे धीरे-धीरे खत्म होने लगे, जिसके चलते वो घूमने के लिए पैद ही निकल पड़ते थे। इस बीच दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और शादी का फैसला किया।

Recommended Video

अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी को दिल्ली में हुआ प्यार, उत्तराखंड में लिए सात फेरे
अमित साजवान ने निकाला उनकी मुसीबत का हल

अमित साजवान ने निकाला उनकी मुसीबत का हल

शादी करने के लिए अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से 26 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने स्थानीय निवासी अमित सजवान को अपनी कहानी बताई। साथ ही शादी करने की इच्छा जाहिर करते हुए पैसे की कमी होना भी बताया। जिस वजह से वो विवाह नहीं कर पा रहे थे। फिर क्या था सामाजिक कार्यकर्ता अमित साजवान ने उनकी इस मुसीबत का हल निकाल दिया।

हिंदू रीति-रिवाज से करवाया विवाह

हिंदू रीति-रिवाज से करवाया विवाह

सामाजिक कार्यकर्ता अमित सजवान हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विदेशी-युवक एवं युवती का कुटीर मंदिर बांसबाड़ा में विवाह संपंन करवा दिया। विवाह संपंन होने के बाद विदेशी युवक व युवती काफी खुश नजर आये। तो वहीं, अमेरिका के रहने वाले सीगल ने बताया कि पेशे से वह व्यवसायी हैं और उनकी पत्नी मेरी स्पेन से हैं। मेरी ने अभी अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी है। सीगल के अनुसार भारत आने से पहले वे एक दूसरे को जानते भी नहीं थे।

दिल्ली में हुई दोस्ती, फिर प्यार चढ़ा परवान

दिल्ली में हुई दोस्ती, फिर प्यार चढ़ा परवान

यहीं उनकी दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ा। दिल्ली से वे साथ-साथ भारत भ्रमण पर निकले। उनके पास मार्च तक का वीजा था और इस बीच लॉकडाउन हो गया तो उन्होंने वीजा अवधि बढ़वा ली। पास में पैसे सीमित हैं, इसीलिए दोनों कभी पैदल चलते हैं अथवा कहीं पर लिफ्ट ले लेते हैं। रात बिताने के लिए वे कोई सस्ता होटल तलाशते हैं। एक सप्ताह पहले दोनों ऋषिकेश पहुंचे। बुधवार को रुद्रप्रयाग होते हुए बांसवाड़ा। यहां दोनों एक होटल में गए। होटल के संचालक अमित सजवाण ने बताया कि बुधवार शाम दोनों उन्हें मिले थे।

भारतीय बहुत मददगार होते हैं: मेरी

भारतीय बहुत मददगार होते हैं: मेरी

बातचीत में पता चला कि दोनों हिंदू धर्म से प्रभावित हैं। उन्होंने अमित को बताया कि वे हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करना चाहते हैं। इस पर अमित ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे विवाह के लिए व्यवस्था करेंगे। गुरुवार को ग्रामीणों की मदद से गीता कुटीर मंदिर में दोनों का विवाह कराया गया। फिलहाल दोनों सजवाण के होटल में ही ठहरे हुए हैं। सीगल ने बताया कि 'भारत उन्हें पहले से ही आकर्षित करता रहा है।' वहीं, मेरी ने कहा 'अपने भ्रमण के दौरान मैंने महसूस किया कि भारतीय बहुत मददगार होते हैं।'

ये भी पढ़ें:- कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच पौड़ी के युवाओें ने पेश की मिसाल, गांव में सड़क और 55 फीट लंबा पुल किया तैयारये भी पढ़ें:- कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच पौड़ी के युवाओें ने पेश की मिसाल, गांव में सड़क और 55 फीट लंबा पुल किया तैयार

Comments
English summary
American seajal and Spainsh Marie get married in Uttarakhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X