उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चारधाम: चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, मरने से पहले ऐसे बचाई 30 की जान

Google Oneindia News

uttarakhand news in hindi , उत्तरकाशी। चार धाम यात्रा पर गुजरात से उत्तराखंड पहुंचे तीस यात्रियों की जान उनके बस ड्राइवर की वजह से बच गई। दरअसल दौड़ती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक पड़ा और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। मगर, मरने से पहले ही उसने बस रोक दी थी। वरना, चालू बस कहीं भी खाईयों में जा गिरती और उसमें सवार श्रद्धालुओं की जान पर बन आती। अचानक बस रुकते ही यात्रियों ने देखा कि ड्राइवर बेहोश ही सीट पर पड़ा था। जबकि, उस बस में बैठी सभी सवारियां सकुशल थीं।

A Bus driver saved 30 passengers in Uttarkashi

घटना मंगलवार, शाम करीब साढ़े चार बजे की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के श्रद्धालु बस से गंगोत्री दर्शन कर लौट रहे थे। भटवाड़ी के पास रोड पर अचानक बस ड्राइवर भारत सिंह पंवार की तबियत बिगड़ गई। उसे हार्ट अटैक पड़ा। मगर, जिंदगी के आखिरी क्षणों में भी उसने होशो-हवाश से काम लेते हुए बस को किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान बस में सवार यात्रियों और बस परिचालक ने उसे देखा। कुछ देर बाद ही सभी ने ड्राइवर को बस से उतारा और निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी ले गये। जहां डॉक्टरों ने बस ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

ड्राइवर को बस से उताकर निजी वाहन में इलाज कराने ले जा रहे बस परिचालक, भटवाड़ी के ग्रामप्रधान संजीव नौटियाल, वीरेन्द्र नौटियाल आदि ने बताया कि ड्राइवर ने अंतिम क्षणों में भी बस में बैठे सभी यात्रियों की जान सुरक्षित बचा ली। मृतक ड्राइवर भारत ऋषिकेश का रहने वाला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में कुल 30 यात्री सवार थे। वे सभी बस से मां गंगा के दर्शन कर लौट रहे थे। भारत सिंह ने सभी को सुरक्षित सफर कराया, मगर वह खुद चल बसा।

<em>पढ़ें: सूरत से शिरडी जा रही थी 70 श्रद्धालुओं से भरी बस, ड्राईवर से ब्रेक नहीं लगा सड़क से 150 फीट गहरी खाई में जाने लगी, पेड़ ने बचाया</em>पढ़ें: सूरत से शिरडी जा रही थी 70 श्रद्धालुओं से भरी बस, ड्राईवर से ब्रेक नहीं लगा सड़क से 150 फीट गहरी खाई में जाने लगी, पेड़ ने बचाया

Comments
English summary
Before death Itself, A Bus Driver Saved 30 devotees in chardham yatra, uttarakhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X