चार धाम यात्रा पर पिछले 20 दिन के अंदर 57 तीर्थ यात्रियों की हो गई मौत
देहरादून, मई 22। पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़ी चार धाम यात्रा इस साल वापस शुरू हुई है। दो साल के इंतजार के बाद शुरू हुई चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से अव्यवस्था फैल गई है। अव्यवस्था और खराब स्वास्थ्य के कारण अभी तक 57 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

20 दिन में 57 श्रद्धालुओं की हो गई मौत
डीजी हेल्थ डॉक्टर शैलजा भट्ट ने बताया है कि 3 मई से से शुरू हुई चार धाम यात्रा में अभी तक 57 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 श्रद्धालुओं की मौत कोविड की वजह से हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने आदेश दिया है कि सभी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी, तभी उन्हें आगे भेजा जाएगा। पिछले 20 दिनों में इतने तीर्थ यात्रियों की मौत ने सरकार की बदइंतजामी की पोल खोल दी है।
Uttarakhand | 57 pilgrims have died since the Char Dham Yatra 2022 started on May 3. Health screening of pilgrims is being done on Yatra travel routes: DG Health Dr Shailja Bhatt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2022
कोरोना नियमों में ढिलाई के चलते उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आपको बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा की शुरुआत 3 मई से हुई थी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। इसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही पूरी क्षमता के साथ चार धाम की यात्रा शुरू हो गई। कोरोना काल के दो साल के बाद भक्तों के लिए शुरू हुई यात्रा को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिसकी वजह से प्रशासन के सभी इंतजाम फेल हो गए हैं। कोरोना नियमों में ढिलाई की वजह से भी श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार जुट गई है।
ये भी पढ़ें: Chamoli :हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, पहुंचा पहला जत्था