उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी की पुलिस कर रही है एनकाउंटर का सौदा, अपराधी से कहा- बीजेपी विधायक से मिल लो नहीं तो मार दिए जाओगे, सुनिए AUDIO

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्ता के दबाव में पुलिस कैसे फर्जी एनकाउंटर का खेल खेल रही है, उसका एक ऑडियो सबूत सामने आया है। झांसी में मऊरानीपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह का एक ऑडियो टेप वायरल हो रहा है जिसमें वो पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव से बातचीत कर रहे हैं। आपको बता दें कि लेखराज सिंह यादव हिस्‍ट्रीशीटर है। इस बातचीत में सुनीत सिंह हिस्ट्रीशीटर लेखराज को एनकाउंटर से बचने का रास्ता बता रहे हैं। हालांकि, क्लिप वायरल होने के बाद झांसी के एसएसपी ने सुनीत कुमार को निलंबित कर दिया है, लेकिन यह क्लिप यूपी में होने वाले एनकाउंटर्स के तरीके पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इसके अलावा अपराधी और पुलिस की मिलीभगत की भी पोल खोलता दिख रहा है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला और ऑडियो सुनने के लिए नीचे की स्‍लाइड पर जाएं

क्‍या है ऑडियो टेप में, बीजेपी के दो नेताओं का नाम

क्‍या है ऑडियो टेप में, बीजेपी के दो नेताओं का नाम

इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे सुनीत कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह से उसके एनकाउंटर करने से पहले बात कर रहे हैं कि उसे मार देंगे हालांकि ले देकर मामला सुल्टा ले तो खत्म हो जाएगा। वायरल हुए इस ऑडियो में लेखराज बार-बार कोतवाल से मदद मांग रहा है, मगर कोतवाल उसे भाजपा जिलाध्यक्ष संजय दुबे व बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा का नाम लेकर बता रहे हैं कि इन नेताओं को समझ लो। नहीं तो कुछ भी संभव है।

दे रहा है एनकाउंटर करने की धमकी

दे रहा है एनकाउंटर करने की धमकी

वह लेखराज को एनकाउंटर करने की अप्रत्यक्ष रूप से धमकी भी दे रहे हैं। लेखराज बार-बार खुद के लिए मदद मांग रहा है और सुनीत कुमार सिंह उसे हर बार सिस्टम में आने के लिए कह रहे हैं। वह लेखराज को समझा रहे हैं कि सपा सरकार में भी आप जेल गए थे।

कोतवाल ने हिस्‍ट्रीशीटर को बताया- मोबाइल नंबर सर्विलांस पर हैं

कोतवाल ने हिस्‍ट्रीशीटर को बताया- मोबाइल नंबर सर्विलांस पर हैं

लेखराज ने इस ऑडियो में कई बार कोतवाल से स्पष्ट बात करने को कहा, मगर कोतवाल फोन पर ज्यादा खुलकर बताने को राजी नहीं है। हां, मुलाकात करने पर बताएंगे। लेकिन वह यह भी कह रहे हैं कि मुलाकात किन हालातों में हो, आमने सामने हो। यह नहीं कहा जा सकता। इस पर लेखराज जवाब देता है कि क्या सीधे एनकाउंटर के आदेश हैं? इस पर कोतवाल हंसते हुए उसे कुछ भी बताने से इंकार करते हैं और कहते हैं कि जब सब हो जाएगा तो बता दिया जाएगा। कोतवाल यह भी लेखराज को जानकारी दे रहे हैं कि उसका व उसके अन्य साथियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर हैं, पल-पल की लोकेशन ली जा रही है।

यू ट्यूब पर लेखराज ने दिया बयान

यू ट्यूब पर लेखराज ने दिया बयान

इस मामले में बीजेपी के बबीना विधायक सामने आए हैं कि उन्होंने इस ऑडियो की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है। फरार चल रहे आरोपी ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह ने यूट्यूब के जरिए अपना बयान दिया है जिसमें वह कह रहा है कि उसे अपराधी पुलिस ने बनाया पुलिस ने उसपर अकारण 35 मुकदमे लाद दिए। इस लिए उसके मुकदमों की संख्या 60 के पार पहुंच गई।

संस्‍पेंड हुए थान प्रभारी

पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों पर चल रही, झांसी के थाना मऊरानीपुर के थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह एवं थाना मऊरानीपुर से वांछित अपराधी लेखराज सिंह यादव के बीच आपत्तिजनक वार्ता के आडियो का तत्काल संज्ञान लिया और SSP झांसी को जांच के निर्देश दिये। उक्त आडियो की जांच की गयी। प्रथम दृष्टया प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर सुनीत कुमार सिंह दोषी पाये गये । पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर सुनीत कुमार सिंह को निलम्बित कर विभागीय जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बेटी को पत्‍नी बनाकर रखता था, दिया बच्‍चे को जन्‍म तो हुआ ब्रेकअप, फिर किया ये हश्र

Comments
English summary
A senior police officer has been suspended in Uttar Pradesh after an audio clip of him allegedly striking a deal with a history-sheeter over a "planned encounter" went viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X