उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की समस्या हल करने के लिए योगी सरकार शुरू करने जा रही 85 परियोजनाएं

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र में बरसों से पानी की समस्या रही है। इनके अलावे पानी की कमी वाले अन्य इलाकों में पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था लिए योगी सरकार ने कदम उठाया है। बारिश का पानी अब बेकार नहीं जाएगा बल्कि उसे अब बड़े पैमाने पर खेती के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश के सूखाग्रस्‍त और अतिदोहित इलाकों में पेयजल व खेती के लिए होने वाली पानी की किल्‍लत प्रदेश की योगी सरकार वर्षा जल से पूरी करेगी। प्रदेश के सूखाग्रस्‍त जिलों में किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार केन्‍द्र के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से 2021-22 में वर्षा आधारित 31 जिलों समेत अतिदोहन के शिकार व सूखा ग्रस्‍त क्षेत्रों के 4.50 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्रफल में जल संग्रहण की 85 परियोजनाओं को शुरू करने जा रही है।

Yogi govt starting projects to solve water problem in drought areas

सरकार का कहना है कि इस परियोजना से सूखाग्रस्‍त इलाकों में पेयजल की समस्‍या काफी हद तक हल हो जाएगी। साथ ही किसानों को खेती के लिए आसानी से पानी भी मिल सकेगा। इसकी प्राथमिक परियोजना प्रतिवेदन (पीपीआर) तैयार करने की जिम्‍मेदारी ग्रेटर शारदा सहायक समादेश परियोजना अधिकारी को दी गई है। भूमि संसाधन विकास व केन्‍द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके संचालन के लिए जिला स्‍तर पर वाटरशेड सेल कम डेटा सेंटर (डब्‍लूसीडीसी ) और ग्राम पंचायत स्‍तर पर जल संग्रहण समिति का गठन किया गया है। इस योजना के जरिए गांवों में जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण करा कर वर्षा जल एकत्र कर सूखे की स्थिति में जल की कमी को पूरा करना है।

वित्‍तीय वर्ष 2009-10 से 2018-19 तक 21219 जल संरचनाओं का निर्माण करते हुए 53978 हेक्‍टेयर क्षेत्रफल में अतिरिक्‍त सिंचन क्षमता विकसित की गई थी। इस योजना के जरिए 5,72,176 लाभार्थियों का कौशल विकास भी किया गया है। वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के लिए कार्य योजना बन कर तैयार हो गई है। प्रदेश में 85 वर्षा जल संचयन परियोजनाओं के जरिए किसानों की पानी की किल्‍लत सरकार दूर करेगी।

सीएम योगी ने की धर्मनगरी के विकास परियोजनाओं की समीक्षा, अयोध्या को सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने के निर्देशसीएम योगी ने की धर्मनगरी के विकास परियोजनाओं की समीक्षा, अयोध्या को सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने के निर्देश

English summary
Yogi govt starting projects to solve water problem in drought areas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X