उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार गोबर से बनाएगी साबुन, गोमूत्र से भगाएगी मच्छर, ऐसे होगी किसानों की आय दोगुनी

Google Oneindia News

Recommended Video

Yogi Govt अब गोमूत्र और गोबर से तैयार करेगी Mosquito Coil | वनइंडिया हिंदी

भदोही। यूपी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अब गोमूत्र से मच्छर भगाने की योजना बना रही है। सरकार अब गोमूत्र से मच्छर भगाने का क्वायल तैयार करेगी। इसके जरिए किसानों की आय बढ़ाने का दावा भी किया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गो संरक्षण और पालन की नीति का खाका तैयार कर लिया है। गौशालाओं के सुचारु संचालन के बदौलत किसानों की आय दोगुनी करने का फैसला किया है। लोगों को स्वावलंबन की ओर बढ़ाने के गाय के गोबर और मूत्र से तैयार होने वाले बायोगैस, कम्पोस्ट संयत्र, पंचगव्य से बनाये जाने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे साबुन, अगरबत्ती, मच्छर भगाने का क्वायल, गोनाइल तैयार कराने का फैसला लिया है।

yogi government will make coil from cow toilet to cope up with mosquito

शहरों में होगा गौशालाओं का निर्माण
शहरों में गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। सरकार ने सूबे के सभी जिला अधिकारियों का इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। भदोही जि़ले में सोमवार को जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने बैठक ली है। विकास भवन में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में रिक्त भूमि व खेत के मेडों पर बरगद, पीपल, पाकड, नीम एवं गूलर जैसे पौधों का रोपड़ कराया जाएगा। चरागाह के विकास के लिए करौदा, सूबबूल, स्टाइलों एवं नेपियर जैसी बहुवर्षीय चारा प्रजाति के पौधे लगानाए जाएंगे। नगरों में गोवंश आश्रय स्थल स्थापित कराने के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।


राजकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने का आदेश

जिले में गोचर, बंजर व अन्य राजकीय भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। मनरेगा के तहत उक्त भूखण्डों की मेड बंदी कराते हुए चरागाह का विकास किया जाएगा। किसानों विशेषकर लघु व सीमान्त के लिए खेती और बागवानी में गोबर व गोमूत्र से बने खाद और कीटनाशक के उपयोग के लिए अधिक बल दिया जाएगा। जैविक खेती व बागवानी हेतु प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। जिससे गो संरक्षण और पालन पर विशेष बल दिया जा सके।

also read- मंदिर में पूजा कर रहा था बच्चा, 'बजरंग दल' के पदाधिकारी ने कर दिया कुकर्म!

Comments
English summary
yogi government will make coil from cow toilet to cope up with mosquito
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X