उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में योगी सरकार की नई पेंशन योजना, पक्के मकान और दोपहिया वाहन मालिक भी ले सकेंगे लाभ

Google Oneindia News

इलाहाबाद। 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले कर्नाटक में मिली नजदीकी हार के बाद अब भाजपा सरकार स्वयं शासित राज्यों में जनता की बुनियादी जरूरतों और लोकलुभावन योजनाओं पर तेजी के साथ ध्यान देगी। इसी क्रम में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक लोकलुभावन योजना को चालू करने का संकेत दे दिया है। योगी सरकार यूपी के 50 लाख चयनित लोगों को हर महीने ₹800 की पेंशन देगी। यह पेंशन अखिलेश सरकार के दौरान दी जा रही समाजवादी पेंशन की तरह ही होगी, हालांकि सपा सरकार में पेंशन ₹750 मिला करती थी, लेकिन योगी सरकार ने ₹800 देने का ऐलान किया है। यानी ₹50 की वृद्धि की जा रही है।

yogi government will launch pension scheem, 50 lakh will be benifitted

नाम और समय
योगी सरकार की इस पेंशन योजना का नाम और इस योजना को शुरू करने की अंतिम तारीख का फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन जुलाई के बाद और स्वतंत्रता दिवस के नजदीक इस योजना का ऐलान किया जाएगा। इस बाबत भाजपा नेता उमेश तिवारी ने बताया कि पेंशन योजना पारदर्शी तरीके से लागू की जाएगी और और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार होगा। कोई भी पात्र योजना से अछूता न रह जाए इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। योजना का खाका तैयार हो चुका है और अब सिर्फ इसका ऐलान होना बाकी है।

पात्रता होगी विशेष
योगी सरकार द्वारा पेंशन योजना का लाभ कई मायनों में अहम होगा । दरअसल इस योजना के तहत उन लोगों को भी पेंशन मिल सकेगी जिनके पास दो पहिया वाहन या पक्के मकान हैं। क्योंकि अभी तक इस तरह की योजना में पात्रता के नियम थोड़े कठिन थे और बाइक अथवा पक्के मकान के होने पर पेंशन का पात्र संबंधित व्यक्ति को नहीं माना जाता था। लेकिन योगी सरकार इसमें राहत दे रही है और बाइक व पक्के मकान होने की दशा में भी अगर संबंधित व्यक्ति पात्र पाया गया तो पेंशन मिलेगी। पेंशन योजना में केंद्र की गरीबी रेखा की आय सीमा का पालन होगा, जिसका प्रमाण पत्र स्थानीय स्तर पर तो मिलेगा ही, लेकिन बाइक या पक्के मकान के आधार पर आवेदक को अपात्र नहीं माना जाएगा।

उम्रदराज वर्ग को साधेगी सरकार
मौजूदा समय में सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं के को खासा आकर्षित करने में सफल रहे हैं, लेकिन आर्थिक तौर पर गरीब तबके के उम्रदराज वर्ग में कहीं ना कहीं समाजवादी पेंशन योजना के बंद किए जाने की कसक आज भी बनी हुई है। उसी कसक को दूर कर सरकार उम्रदराज वर्ग को अपने साथ करने की विशेष रणनीति के तहत ही यह योजना ला रही है। इससे गरीब तबके का वह वर्ग जो पेंशन ना मिलने के कारण खुद को कमजोर समझ रहा था और सरकार से खुद को उपेक्षित समझ रहा था, इस पेंशन योजना से खुद को एक बार फिर सरकार से जुड़ा हुआ पाएगा। वैसे भी योगी सरकार न सिर्फ पैसे बढ़ा कर देगी, बल्कि नियमों में भी ढील देगी और यह बात तय है कि जिस तरह भाजपा सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करती है। उससे यह योजना बड़े स्तर पर अपना प्रभाव जमाएगी और आगे आने वाले चुनावों में यह भाजपा सरकार के लिए बड़ी उपलब्धियों में से एक साबित होगा।

<strong>ये भी पढ़ें- 'कबाड़ी' को छुड़ाने आए पूर्व भाजपा सांसद ने कोतवाल को दी भद्दी-भद्दी गालियां, SP को भी दी धमकी</strong>ये भी पढ़ें- 'कबाड़ी' को छुड़ाने आए पूर्व भाजपा सांसद ने कोतवाल को दी भद्दी-भद्दी गालियां, SP को भी दी धमकी

Comments
English summary
the yogi government will launch pension scheme, 50 lakh will be benefitted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X