उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार के बजट में संगम नगरी प्रयाग को मिले 1500 करोड़, बदलेगी शहर की तस्वीर

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर में शामिल हो चुके कुंभ की विश्वस्तरीय पहचान में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे बजट में कुंभ के लिए 1500 करोड़ रुपए का तोहफा दिया है । इस बार कुंभ मेला लगने से पहले पूरे इलाहाबाद की तस्वीर को बदल दिया जाएगा। सैकड़ों विकास योजनाएं शहर में चल रही हैं और अब उनमें विद्युत गति से कार्य होगा। सरकार का उद्देश्य साफ है कि कुंभ के लिए जो तैयारियां सरकार में आने के बाद शुरू हुई थी और जिस तरीके की घोषणा सीएम और पीएम ने की थी अब उसमें पैसे का रोना नहीं होगा। सरकार ने ₹15000 करोड बजट में कुंभ के लिए देकर कुंभ को ब्रांड बनाने की पहल का अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है । अब प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन होगा और अफसरों व कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

2500 करोड़ से होगा कायाकल्प

2500 करोड़ से होगा कायाकल्प

प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाले कुंभ 2019 के लिए 25 सौ करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। जिसमे योगी सरकार ने 500 करोड़ रुपए पहले ही जारी कर दिए थे और विकास कार्य जारी हैं। अब 2018 - 19 के बजट में ₹1500 करोड़ फिर से दिए हैं और कुंभ का बजट अब ₹2000 कारोड़ पहुंच गया है। फिलहाल कुंभ मेले के कायाकल्प के लिए 2500 करोड़ रुपए मिलने हैं और बची हुई 500 करोड़ की रकम भी कुंभ मेले के दरमियान मिल जाएगी।

क्या होगा विकास

क्या होगा विकास

मौजूदा समय में इलाहाबाद में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इलाहाबाद से जुड़ी तमाम सड़कों का चौड़ीकरण द्रुत गति से किया जा रहा है। इसके तहत मेला क्षेत्र में भी सड़कों का चौड़ीकरण होगा पेयजल की समुचित व्यवस्था होगी बिजली व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को अस्थाई रूप दिया जाएगा। कुम्भ नगरी के हर हिस्से में सडक चौड़ी करण, फ्लाई ओवर, अलग अलग जिलो से जुड़ने वाले मार्ग, धार्मिक स्थल व पौराणिक भवन के जीर्णोधार ग्रामीण इलाको में रैन बसेरे , सुलभ शौचालय ,आवा गमन के मार्गो का विदुतीकरण परेड ग्राउंड में स्थाई शौचालय, पेय जल आदि की व्यवस्था की जायेगी और बजट इस पर ही खर्च होगा।

बेड एंड ब्रेकफास्ट व्यवस्था

बेड एंड ब्रेकफास्ट व्यवस्था

कुंभ मेले में इस बार सरकार की बेहद पर दिलचस्प योजना बेड एंड ब्रेकफास्ट व्यवस्था भी देखने को मिलेगी। जिसके तहत कुंभ मेले में देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेड एंड ब्रेकफास्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी यानी उनके ठहरने और खाने पीने का प्रबंध किया जाएगा। यह व्यवस्था पर्यटन विभाग के अंतर्गत होगी और कुंभ मेले से इसका आगाज देखने को मिलेगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह योजना काफी लोकप्रिय होने वाली है।

स्मार्ट होगी कुंभ नगरी

स्मार्ट होगी कुंभ नगरी

शहर को इस बार कुंभ से पहले स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। साफ-सफाई से लेकर बिजली पानी सड़क सब कुछ चकाचक किया जाएगा। कहीं भी फेंका हुआ कचरा नहीं मिलेगा। हर घर से प्रतिदिन कूड़ा उठाया जाएगा। संस्थान, नर्सिंग होम, मिठाई की दुकान, होटल शादी का घर, कमर्शियल रेस्टोरेंट आदि हर जगह जहां से ठोस कचरा मिल सकेगा उनके लिये कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था अनिवार्य होगी। शहर में हर चिन्हित मोहल्ले का विकास होगा और सड़कों के चौड़ीकरण के साथ उनका सुंदरीकरण भी किया जाएगा । साफ-सफाई की आधुनिक तकनीक व्यवस्था अपनाई जाएगी और हर चौराहे व पार्क को सुव्यवस्थित ढंग से चमकाया जाएगा। इधर उधर से निकल जाने वाली बसे पूरी तरीके से रूट और टाइमिंग भी निर्धारित होगी, जिससे आवागमन आदि में किसी को परेशानी न हो।

<strong>ये भी पढ़ें- नीरव मोदी की राह पर उद्योगपति विक्रम कोठारी, ले रखा है करोड़ों का लोन, ज्यादातर NPA</strong>ये भी पढ़ें- नीरव मोदी की राह पर उद्योगपति विक्रम कोठारी, ले रखा है करोड़ों का लोन, ज्यादातर NPA

Comments
English summary
yogi government gave 1500 crore to allahabad for development
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X