उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी कैबिनेट ने की तोहफों की बारिश, सबसे ज्यादा फायदे में रहे किसान

Google Oneindia News

लखनऊ। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए पिटारा खोला है। किसानों को बकाया गन्ना भुगतान कराने के लिए चीनी मिलों को साढ़े चार रुपए प्रति किलो अनुदान देने के साथ 4000 करोड़ का साफ्ट लोन पांच फीसदी के ब्याज पर देगी। सीएम योगी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। कैबिनेट बैठक में कुल नौ प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हए बताया कि सरकार किसानों के हित में काम करेगी। चीनी मिलों को जो पैसा दिया जाएगा उसे बकायादार किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में जाएगा। सरकार के इस फैसले से करीब 40 लाख किसानों को फायदा होगा। कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 40 लाख किसानों के लिए प्रस्ताव पास किया है।

yogi government cabinet gave big gift to sugarcane farmers

देश मे सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हुआ

गन्ना किसानों की समस्या को देखते हुए, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चीनी का दाम कम है। प्रति क्विंटल पेराई में 4.50 रुपये सहायता मूल्य देने का फैसला लिया गया है। 42 चीनी मिलों का भुगतान पचास प्रतिशत से अधिक कर चुकी है। सीएम ने कहा कि धान के क्रय केंद्रों की भी हमने समुचित व्यवस्था की हुई है। सिंचाई के साधन में भी सरकार काम कर रही है। पिछली सरकारों में चीनी मील बेची जाती थी, पर हम खुद मीलें चला रहे हैं। इस बार देश में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हुआ है।

कैबिनेट बैठक में प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा क्षेत्र में गंगा नदी पर गंगा पुल करेंती घाट पुल, पहुंच मार्ग और सुरक्षा के कामों के लिए करीब 249 करोड़ रुपये के प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी गई है। साथ ही योगी सरकार ने सीतापुर में सिधौली-मिश्रिख-पिसावां-नैरी मार्ग के सिधौली से कल्ली होते हुए नैमिषारण्य बीपी मार्ग के किलोमीटर 134 तक दो लेन पेव्ड शोल्डर तक चौड़ा और सुंदरीकरण के लिए पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) मानक को शिथिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी का प्रस्ताव पास किया है। यूपी अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड और अपील तृतीय संशोधन नियमावली-2018 को लागू करने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

कुंभ मेला में नही छोड़ी जाएगी कोई कसर
कुंभ में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए भी योगी सरकार ने पूरे इंतजाम किए है। कैबिनेट में कुंभ को लेकर भी कई प्रस्ताव पास किए गए है। कैबिनेट में इलाहाबाद में कुंभ मेला में बिजली व्यवस्था और सप्लाई के अस्थाई कामों के लिए 227 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दे दी है। गन्ना किसानों के भुगतान के लिए चीनी मिलों को पूर्व की तरह साढ़े चार रुपये प्रति कुंतल की दर से आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव पास किया गया है।

प्रसाद स्कीम के अंतर्गत वाराणसी के घाटों पर फसाड़ लाइटिंग स्कीम और स्वदेश दर्शन के अंतर्गत गोरखपुर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो के काम के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में जनपद गोरखपुर में शहीद इश्फाक उल्लाह खा के उद्यान के निर्माण का प्रस्ताव किया। इसके अलावा 121.34 एकड़ में पार्क बनाए जाने का निर्णय लिया गया। जनपद गोरखपुर में शहीद अश्फाक उल्लाह खा के उद्यान के निर्माण का प्रस्ताव हुआ पास किया गया।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बसपा और अजीत जोगी के बीच तय हुईं सीटें, ये रही पूरी लिस्ट

Comments
English summary
yogi government cabinet gave big gift to sugarcane farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X