उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार ने वापस लिया सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड का मुकदमा, कोर्ट में दी अर्जी

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के बाहुबली करवरिया बंधु के ऊपर चल रहे विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड का मुकदमा वापस लेने का निर्णय लिया है। इस बावत कोर्ट में मुकदमे की कार्यवाई समाप्त करने के लिये प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस बाबत राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि करवरिया बंधुओं के ऊपर इस मामले में कोई भी विश्वसनीय साक्ष्य नहीं दिया जा सके हैं ना तो विश्वसनीय साक्ष्य मौजूद हैं, जिससे कि करवरिया बंधुओं को दंडित किया जा सके। संभावना है कि दिवाली से पहले ही करवरिया बंदियों की रिहाई का आदेश जारी हो सकता है। अब केस वापसी पर पांच नवंबर को सुनवाई होगी।

yogi government apppeals in court to withdraw the case of sp mla jawahar pandit

चार साल से जेल में बंद हैं करवरिया बंधु


जवाहर यादव उर्फ पंडित हत्याकांड 13 अगस्त 1996 को तत्कालीन समय का सबसे चर्चित मर्डर केस था इस केस में खूब सुर्खियां बटोरी थी और पहली बार एके-47 से वारदात को अंजाम देने का वाकया सामने आया था। इस केस में उदयभान करवरिया 1 जनवरी 2014 से जेल में हैं, जबकि कपिलमुनि और सूरजभान 28 अप्रैल 2015 से बंद हैं। सपा सरकार के दौरान करवरिया बंदियों को इनके वर्चस्व के चलते वह चुनाव को जेल के अंदर से प्रभावित करने की संभावनाओं को देखते हुए इन्हें प्रयागराज की नैनी जेल से ट्रांसफर कर दिया गया था। हालांकि सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद जब योगी सरकार सत्तारूढ़ हुई तो करवरिया बंधुओं को वापस नैनी जेल में ले आया गया। करवरिया बहू नीलम के चुनाव जीतने के बाद ही इनकी रिहाई के रास्ते खुलने लगे थे जिस पर अब योगी सरकार के फैसले ने मुहर लगा दी है।

yogi government apppeals in court to withdraw the case of sp mla jawahar pandit

अब तक क्या हुआ है

विधायक जवाहर पंडित मर्डर केस में अब तक दो बार सीबीसीआईडी जांच कर चुकी है। मामले फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद मुकदमा कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट दोनों ने दिशानिर्देश भी पूर्व में जारी किया था, जिसके बाद सुनवाई चल चल रही है । अब तक ट्रायल के दौरान अभियोजन के 18 और बचाव पक्ष के 65 गवाहों के बयान दर्ज हो चुका है। साथ ही जेल में बंद करवरिया बंधु की जमानत अर्जी भी कोर्ट से खारिज हो चुकी है। शनिवार को शासन से इस बाबत निर्देश मिलने के बाद डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि के निर्देश पर विशेष अधिवक्ता रणेंद्र प्रताप सिंह ने मुकदमे की सुनवाई कर रहे एडीजे रमेश चंद्र के समक्ष प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर मुकदमे की कार्यवाही समाप्त करने की प्रार्थना की है। सोमवार को इस पर सुनवाई होगी।

क्या थी घटना
विधायक जवाहर यादव उर्फ पंडित की हत्या 13 अगस्त 1996 को सिविल लाइंस में हुई है। उस दिन दिनदहाड़े ही गोलियों की तड़तडाहट से पूरा जिला गूंज गया था। सिविल लाइंस का पूरा इलाका डर और दहशत से कई दिन तक दहला रहा । सबसे आश्चर्य की बात यह थी कि जवाहर यादव को मारने के लिए अत्याधुनिक असलहो का इस्तेमाल किया गया था। बताया जाता है कि यह जिले की पहली ऐसी घटना थी जब किसी हत्या में एके-47 का इस्तेमाल किया गया था। 13 अगस्त की शाम लगभग 6:00 बजे जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त जवाहर यादव अपनी मारुति कार से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे । सुभाष चौराहे से थोड़ा दूर काफी हाउस के नजदीक अचानक उन पर हमला हुआ और एके-47 से उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें कार सवार जवाहर पंडित व एक राहगीर समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। जवाहर पंडित की हत्या में पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, उनके भाई पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और मामा रामचंद्र उर्फ कल्लू पर एफ आई आर दर्ज हुई थी।

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने बढ़ाईं कांग्रेस की परेशानी, अमेठी में बंटवाईं 10 हजारा साड़ियां

Comments
English summary
yogi government apppeals in court to withdraw the case of sp mla jawahar pandit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X