उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी ने किया मोदी का सपना पूरा, बनना शुरू 100 बेड का मैटरनिटी विंग

मैटरनिटी विंग में स्टाफ के लिए शासन से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। इसके खुलने से एक ही छत के नीचे सभी जांच, प्रसव और बच्चों के इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

रायबरेली। रायबरेली जिला अस्पताल काफी सालों से जनता की स्वास्थ्य सेवा में जुटा है। अस्पताल काफी लोगों की जान बचाने में कामयाब हुआ है और यहां की जनता को जिला अस्पताल से काफी उम्मीदें भी रही हैं। लेकिन अब सरकार ने महिलाओं के लिए एक नया 100 बेड का मैटरनिटी विंग भी तैयार करवाना शुरू कर दिया है।

Yogi fulfill Modis dream in Raibareilly

महिला अस्पताल में सीमित बेड़ों के चलते समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, प्रसुताओं के लिए एक अच्छी खबर है। देर से ही सही अस्पताल परिसर में निर्माणधीन 100 बेड के मैटरनिटी विंग का काम अक्टूबर महीने में पूरा होने की संभावना है। मैटरनिटी विंग में स्टाफ के लिए शासन से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। इसके खुलने से एक ही छत के नीचे सभी जांच, प्रसव और बच्चों के इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।

जिला अस्पताल परिसर में 19.55 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस महिला अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मार्च 2014 में एनआरएचएम से मैटरनिटी विंग के लिए बजट मिला था। मार्च 2016 में निर्माण कार्य पूरा होना था। दो बार समय अवधि बढ़ाई जा चुकी है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में विंग का काम पूरा करने का दावा कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम ने जिले के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव ने किया है। पांच मंजिला मैटरनिटी विंग में 100 से ज्यादा महिला रोगियों के भर्ती होने की सुविधा होगी। हर मंजिल पर अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

Yogi fulfill Modis dream in Raibareilly

महिलाओं को मिलेंगी ये सुविधाएं-

महिला अस्पताल में अभी तक प्रसूताओं की सामान्य जांच ही हो पाती है। अल्ट्रासाउंड के लिए एक मशीन है और प्रतिदिन लगभग एक सैकड़ा प्रसूताएं जांच के लिए आती हैं। बेडों की संख्या भी सीमित है और मूलभूत संसाधनों का भी टोटा है लेकिन मैटरनिटी विंग में इससे बिलकुल अलग अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इमरजेंसी रूम होगा। 6 बेड का आइसीयू वॉर्ड होगा। तीन लेबर रूम और तीन ऑपरेशन थियेटर होंगे। दस बेड का प्राइवेट वॉर्ड होगा। वहीं, 102 बेड का जनरल वॉर्ड होगा। नवजात बच्चों के लिए 15 बेड का पेडियाट्रिक वॉर्ड, महिलाओं के लिए आठ बेड का एएनसी वॉर्ड भी होगा।

किस मंजिल में कौन सी सुविधा मिलेगी महिलाओं को?

ग्राउंड फ्लोर में ओटी ब्लाक, पंजीयन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक के साथ ही टीकाकरण, फार्मेसी और ओपीडी के पांच कक्ष होंगे। पहले फ्लोर में दूसरा ऑरेशन थियेटर और 38 बेड का वॉर्ड होगा। दूसरे फ्लोर पर 10 बेड का प्राइवेट वॉर्ड और 33 बेड का सामान्य वॉर्ड होगा। साथ ही 6 बेड का आइसीयू भी इसी मंजिल पर होगा। तीसरे फ्लोर पर 54 बेड का सामान्य वॉर्ड बनाया जाएगा। चौथे फ्लोर पर लेबोरेटरी, चार कंसल्टेंट चिकित्सक कक्ष, ट्रेनिंग हॉल, सेमिनार हॉल, आषा रूम और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का ऑफिस होगा।

<strong>Read more: तमतमाईं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, बोलीं- तीन दिन में चाहिए हत्यारे</strong>Read more: तमतमाईं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, बोलीं- तीन दिन में चाहिए हत्यारे

Comments
English summary
Yogi fulfill Modis dream in Raibareilly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X