उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी आदित्याथ के भाषण से गायब हो गए दो अहम पैराग्राफ, जांच के आदेश

Google Oneindia News

लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस मौके पर उन्होंने जो भाषण दिया था उसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में जो भाषण दिया था, उसमे से उनके भाषण के दो पैराग्राफ लापता हो गए, ऐसे में अब इस बात की जांच चल रही है कि क्या यह जानबूझकर किया गया या फिर गलती से हुआ है।

yogi adityanath

बाद में किया गया ऐलान

लखनऊ में 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भाषण दिया था उसमे से उनके भाषण से गायब हुए दो पैराग्राफ के मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले की जांच करने को कहा है। भाषण से जो दो पैराग्राफ गायब हुए हैं वह पुलिस दल के लिए भत्ता और शहीदों के परिवार के लिए आर्थिक मदद को बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा से जुड़े हुए थे। लेकिन इन दो पैराग्राफ के गायब होने की वजह से यह अहम घोषणा नहीं हो सकी। हालांकि बाद में प्रेस रीलीज जारी करके इसका प्रचार किया गया। सरकार ने शहीद परिवारों को दी जाने वाली मदद को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दिया था।

नहीं हो पाई ये घोषणा

सरकार जो बड़ी घोषणा नहीं कर पाई वह शहीद के माता-पिता को 5-5 लाख रुपए देने, पुलिस के सिपाहियों के पौष्टिक आहार के लिए भत्ते के तौर पर 200 रुपए किया जाना अहम था। लेकिन जब इसकी घोषणा नहीं हो सकी तो मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारी सकते में आ गए कि कैसे यह अहम घोषणा भाषण से गायब हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं कि आखिर यह जानबूझकर किया गया है या फिर गलती से हो गया है।

इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: बीजेपी नेता के स्कूल में पांचवीं में पढ़ने वाले विदेशी छात्र के साथ कुकर्म

Comments
English summary
Yogi Adityanath speech was curtailed enquiry initiated. Major announcement was to be made but missed from speech.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X