उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमूल दूध में घपला, पैकेट पर 5 दिन बाद की तारीख प्रिंट कर बाजार में उतारा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मेरठ। उत्तर प्रेदश के मेरठ में अमूल दूध कंपनी ने दूध के पैकेट पर पांच दिन बाद की तारीख डालकर मार्केट में उतार दिया। मानकों के तहत दूध के पैकेट तैयार करने के बाद दो दिनों के अंदर इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं कंपनी ने पांच दिन पहले ही दूध के पैकेट बाजार में सप्लाई कर दिया। तमाम शिकायत करने के बाद भी कंपनी ने इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

सेना की तरफ से आई शिकायत

सेना की तरफ से आई शिकायत

दरअसल छावनी के बाम्बे बाजार स्थित हनुमान चौक के स्टोर पर रोजाना की तरह 27 फरवरी की शाम को अमूल दूध की सप्लाई की गई। दूध के पैकट आने के बाद कुछ देर बाद इन्हें सेना की एक रेजिमेंट में सप्लाई कर दिया गया। सेना की तरफ से शिकायत आई तो चेक करने पर पता लगा कि दूध के पैकट पर 3 मार्च 2018 की तारीख प्रिंट है जबकि किसी भी कंपनी की दूध की जितनी भी सप्लाई की जाती है उसमें 2 दिनों के अंदर इस्तेमाल करने की हिदायत दी जाती है।

मामले को रफा-दफा करने की कोशिश

मामले को रफा-दफा करने की कोशिश

ऐसे में 27 फरवरी से 3 मार्च का अंतर पांच दिनों का बैठता है जो कि सीधे तौर पर मानकों के विरुद्ध है। जब इस बात की शिकायत अमूल कंपनी के अधिकारियों से की गई तो उन्होंने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं दूसरी तरफ सेना की शिकायत के बाद अमूल कंपनी के अधिकारियों ने स्टोर मालिक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। यहां तक कि मामले को रफा-दफा करने के लिए कंपनी के कर्मचारियों ने स्टोर पहुंचकर इन गड़बड़ पैकट को अपने कब्जे में लेने का भी प्रयास किया जो सीसीटीवी में कैद हो गया।

दो दिन में दूध हो जाती है खराब

दो दिन में दूध हो जाती है खराब

इस पूरे मामले में जब अमूल कंपनी की अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी बोलने के तैयार नहीं है। वहीं स्टोर के मालिक बबलू का कहना है कि रोजाना की तरह 27 फरवरी को अमूल दूध के पैकेटों की सप्लाई की गई थी। इसमें से कुछ पैकेटों को आगे ग्राहकों और सेना को सप्लाई कर दिया गया। कुछ समय के बाद सेना की ओर से दूध में खराबी और पैकेट पर तारीख गलत होने की शिकायत मिली। जब चेक किया गया तो शिकायत को सही पाया गया। तत्काल ही इसकी शिकायत कंपनी के डीलर और अधिकारियों को की गई लेकिन किसी ने भी इस मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। कहने को तो अमूल टेस्ट आफ इंडिया के नाम से प्रचार प्रसार करता है लेकिन यह गड़बड़ घोटाला कई सवाल खड़े करता है।

<strong>Read Also: होलिका दहन के बाद राख के ढेर में मिली महिला की जली हुई लाश</strong>Read Also: होलिका दहन के बाद राख के ढेर में मिली महिला की जली हुई लाश

Comments
English summary
Wrong date on packet of Amul milk supplied in Meerut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X