उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP में कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए हुई परीक्षा, पूछे गए बड़े 14 सवाल

Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh Elections से पहले Congress ने कराए Spokesperson के लिए Written Exam | वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। 2014 और 2017 के ऐतिहासिक विजय के बाद जहां बीजेपी एक बार फिर यहां अपना किला बचाने लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है तो वहीं यूपी में अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए कांग्रेस ने भी चुनाव तैयारियों को अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है। इसी के तहत गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता बनने के लिए परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया गया, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद सरकारी नौकरियों की तरह इंटरव्यू लिया गया।

Written test for Congress spokesman in lucknow

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी इस परीक्षा के लिए ख़ास तौर से दिल्ली से लखनऊ आईं। कांग्रेस नेताओं से इंटरव्यू में योगी सरकार के विफलता और मनमोहन सरकार की उपलब्धियों के बारे में सवाल किया गया। परीक्षा और इंटरव्यू के बाद नए प्रदेश प्रवक्ताओं की नई लिस्ट जारी की जाएगी। जो प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और कांग्रेस आलाकमान से राय मशविरा करने के बाद होगी। बता दें कि कुछ समय पहले राज बब्बर ने प्रदेश की सभी इकाईओं को भंग कर दिया था, जिसके बाद से अब नए पदाधिकारियों का सेलेक्शन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए करने की कवायद शुरू हो गई है।

Written test for Congress spokesman in lucknow

2019 में योगी सरकार को घेरने की तैयारी
परीक्षा में कांग्रेस नेताओं से योगी सरकार की विफलताओं के बारे में पूछा जाना कहीं न कहीं कांग्रेस ये जानना चाहती थी कि उनके जो प्रवक्ता बनने जा रहे हैं वह योगी सरकार के खिलाफ कितनी जानकारी रखते हैं। अगर उन्हें इस बारे में पूरी और पुख्ता जानकारी नहीं है तो वह लोगों के बीच में क्या पहुचाएंगे। क्योंकि हर न्यूज चैनलों के प्राइम टाइम में एक प्रवक्ता ही अपनी सरकार और पार्टी का पक्ष रखता है।

संगठन की मजबूती पर जोर
ऐसे में कांग्रेस अब अपने सेलेक्टिव प्रवक्ताओं की टीम मैदान में उतार कर 2019 में मोदी और योगी सरकार को घेरने का मन बना रही है। जानकारों का मानना है कि इसके पीछे एक और वजह हो सकती है, दरअसल उत्तर-प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस अपनी खुद की जमीन तैयार करने में लगी है।

कांग्रेस प्रवक्ता की नियुक्ति के लिए पूछे गए ये सवाल:
1. उत्तर प्रदेश में कितने मंडल, जिले एवं और ब्लॉक हैं?
2. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी आरक्षित सीटें हैं?
3. 2004 एवं 2009 में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीती थी?
4. लोकसभा 2014 एवं 2017 विधानसभा में कांग्रेस को कितने प्रतिशत मिले हैं?
5. उत्तर प्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें और विधानसभा सीटें हैं?
6.उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें आती हैं?
7. किन लोकसभा सीटों पर मानक से कम या ज्यादा सीटें हैं?
8. प्रवक्ता का कार्य क्या होता है?
9. आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं?
10. मोदी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या-क्या हैं?
11. योगी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं?
12. मनमोहन सिंह सरकार की उपलब्धियां क्या-क्या थीं?
13.आज समाचार पत्र में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं? जिन पर कांग्रेस प्रवक्ता बयान जारी कर सकें।
14. प्रमुख हिंदी/अंग्रेजी एवं उर्दू अखबार तथा चैनलों के नाम।

English summary
Written test for Congress spokesman in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X