उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तारीखों से तंग आकर कोर्ट की छत पर चढ़ी युवती, कहा फैसला करो नहीं तो कूद जाउंगी, वीडियो

Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। न्याय की कोई आस मिलती न देखा मंगलवार को एक महिला मुजफ्फरनगर की फैमिली कोर्ट में छत पर पहुंच गई। वहां पर उसने चिल्ला चिल्लाकर कहा कि कूदकर जान दे दूंगी। महिला के इस कदम से कोर्ट में कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह पुलिस को बुलाकर महिला को नीचे उतारा गया। नीचे उतरने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।

Women try to jump from the court building in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में साक्षी नाम की एक महिला कोर्ट में अपने मुकदमे की पैरवी के लिए आई थी। उसका अपनी ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। बता दें कि फैमिली कोर्ट में मंगलवार को साक्षी सुनवाई की तारीख थी। तारिख के बाद महिला अचानक कोर्ट की बिल्डिंग पर चढ़ गई और कूदने का प्रयास करने लगी। इससे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सकुशल कोर्ट की बिल्डिंग से नीचे उतार लिया। महिला से पूछताछ में पता चला कि ससुराल पक्ष से उसका विवाद चल रहा है। विवाद का निस्तारण ना होने से महिला परेशान है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका बेटे भी ससुराल पक्ष के पास ही है जिसे महिला वापस लेना चाह रही है। मगर कोर्ट का किसी भी पक्ष में फैसला ना आने और बच्चा ना मिल पाने की वजह से महिला परेशान थी जिस वजह से महिला अपनी जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से कोर्ट की बिल्डिंग पर चढ़ गई और कूदने का प्रयास करती रही।

महिला का कहना है की वह एक साल से कोर्ट के चक्कर काट रही है मगर अभी तक उसे कोई न्याय नहीं मिला है हर बार तारीख देकर घर भेज दिया जाता है। अगर उसे उसका बच्चा नहीं तो वो अपनी जान दे देगी। बहराल महिला को सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

Comments
English summary
Women try to jump from the court building in muzaffarnagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X